Veer Paharia: पिछले कुछ समय तक वीर पहाड़िया तारा सुतारिया के साथ लव अफेयर्स को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे लेकिन इस सब के बीच फिलहाल कबल ब्रेकअप लोग को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं। इस सब के बीच आखिर वीर ने किस पोस्ट से सनसनी मचा दी है। जहां एक्टर ने अच्छे और बुरे वक्त को लेकर बात करते हुए दिखे। इस क्रिप्टिक पोस्ट को लोग तारा सुतारिया के साथ ब्रेकअप से जोड़ने लगे लेकिन इसके पीछे की वजह वजह क्या है यह साफ नहीं हो सका है। अब अफवाहों का सिलसिला थम नहीं रहा है क्योंकि लोग इसे तारा के साथ अलगाव से जोड़ने लगे।
अच्छे और बुरे वक्त को लेकर Veer Paharia ने क्या कहकर लोगों को किया कनफ्यूज
दरअसल वीर पहाड़िया ने अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जिसने लोगों का ध्यान खींचा है। कथित तौर पर तारा सुतारिया के बॉयफ्रेंड रह चुके वीर ने कहा, “वक्त बुरा हो या अच्छा एक न एक दिन बदलता जरूर है।”इस कैप्शन और कृप्टिक पोस्ट को देखने के बाद लोग बात बनाने में पीछे नहीं है। यूजर्स यह मान बैठे हैं कि यह तारा सुतारिया के लिए कहा गया है जहां इस पोस्ट को 73000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
क्यों मिली तारा सुतारिया वीर पहाड़िया के ब्रेकअप रूमर्स को हवा
बीते दिन तारा सुतारिया एपी ढिल्लो के साथ स्टेज पर क्लोज दिखने के बाद काफी विवाद हुआ था। वहीं अब वीर पहाड़िया के साथ तारा की ब्रेकअप की खबर सामने आ रही है जहां कपल ने हाल ही में एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया। वहीं इस सब के बीच पिछले कुछ समय से लगातार वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया को साथ में स्पॉट किया जाता था। स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन के रिसेप्शन पार्टी में जब वे अकेले पहुंचे तो लोग एक बार फिर यह मान बैठे कि कपल अब साथ नहीं है।
हालांकि फैंस को इस बात का इंतजार देने वाला है कि कब वीर और तारा इस पर चुप्पी तोड़ते हैं क्योंकि फैंस उन्हें एक साथ देखना खूब पसंद करते हैं।
