Tara Sutaria: तारा सुतारिया 19 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं और इस खास मौके पर ओरी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रुमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ उनका रोमांटिक मोमेंट वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर पार्टी के अंदर की झलक चर्चा में है जहां तारा सुतारिया वीर पहाड़िया के साथ खुलेआम प्यार लुटाती हुई नजर आई। इंटरनेट पर इस क्लिप ने गर्दा उड़ा दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी दोनों को साथ में कई दफा स्पॉट किया गया था जिसके बाद उनके इश्क की अफवाहें लगातार सुर्खियों में रही है। आइए देखते हैं अनसीन क्लिप जिस पर लोग लूटा रहे हैं खूब प्यार।
ग्लैमरस लुक में Tara Sutaria बर्थडे पार्टी में लगाती दिखी चार चांद
जहां तक तारा सुतारिया के इस बर्थडे क्लिप की बात करें तो यहां आप देख सकते हैं कि किस तरह से व्हाइट हैवी एम्बलेंस बॉडीकॉन गाउन में एक्ट्रेस नजर आ रही है। मैचिंग हैंड ग्लव्स के साथ मिनिमल मेकअप और बन हेयर स्टाइल में उनकी खूबसूरती देखने लायक है। वह अपने बर्थडे लुक को कंप्लीट करती हुई नजर आई। वीडियो में उनके साथ वीर पहाड़िया भी नजर आते हैं और दोनों को देखकर यूजर्स की नज़रें नहीं हट रही है।
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया को फैंस बोले बेनी ब्लैंको और सेलेना गोमेज

बर्थडे पार्टी की क्लिप में तारा सुतारिया पहले केक काटती है और फिर उसे अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया को खिलाती है। इस दौरान वह वीर को किस करती हैं और वीर पहाड़िया भी उन्हें किस करते हुए नजर आते हैं। दोनों का यह प्यार भरा मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस कपल की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। जहां एक यूजर ने उन्हें सेलिना गोमेज़ और बेनी ब्लैंको कहा है।
गौरतलब है कि तारा सुतारिया किसी समय में अदार जैन के साथ रिलेशनशिप और फिर ब्रेकअप को लेकर काफी चर्चा में रही है जहां अब अदार अलेखा आडवाणी के साथ शादी कर चुके हैं। वहीं तारा की जिंदगी में वीर पहाड़िया ने खास स्थान लिया है।