Tara Sutaria: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया फिलहाल अपने एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन की शादी को लेकर चर्चा में है। जहां प्री वेडिंग फंक्शन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जहां अलेखा आडवाणी से अपने प्यार का इजहार करने के लिए Aadar Jain ने चार साल को टाइम पास बता दिया। इसके बाद Tara Sutaria चुप रहने में अपनी भलाई समझी हो लेकिन इस पर उनकी मां रिएक्ट करती हुई नजर आई। आइए जानते हैं आखिर क्या कहा उन्होंने जो सुर्खियों में है और इसे देखने के बाद यूजर्स कपूर खानदान के सभी मर्द को रेड फ्लैग बता रहे हैं।
क्या तारा सुतारिया की मां ने की आदर जैन पर टिप्पणी
Aadar Jain की शादी के बाद Tara Sutaria की मां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी में कैप्शन में लिखा, “यदि आपका बॉयफ्रेंड या पति कभी भी आपसे कुछ अपमानजनक कहता है तो उसे कागज के टुकड़े पर लिखने के लिए कहे। उसे कहे कि अपनी कर में बैठे ड्राइव करें और उसे अपनी मां को दे दे। या बस इसे अपनी बेटी को सौंप दे। यदि वह अपनी मां से नहीं कह सकता या नहीं चाहता कि कोई अन्य व्यक्ति एक दिन उसकी बेटी से यह कह दें तो उसे यह बात आपसे नहीं करनी चाहिए।”
तारा सुतारिया की मां के पोस्ट को देख Aadar Jain को लेकर बिफरे फैंस

Tara Sutaria की मां ने आदर जैन का नाम ना लिया हो लेकिन इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स यह मान बैठे हैं कि यह क्रिटिक पोस्ट किसी और के लिए नहीं बल्कि Aadar Jain के लिए है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखे। एक यूजर ने कहा कपूर खानदान के मर्द रेड फ्लैग है तो एक ने कहा फायर लेवल जवाब। एक यूजर ने लिखा निश्चित तौर पर आदर जैन तो सदमे में होगा। तो एक ने लिखा आदर की टिप्पणी इस बात का सबूत है कि वह अब तक Tara Sutaria से उभर नहीं पाया है।
निश्चित तौर पर अदार जैन और तारा सुतारिया अपनी लव लाइफ और ब्रेकअप को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे। अब ऐसे में के अदार की शादी सुर्खियों में रही और अब तारा की मां का पोस्ट चर्चा में है।