Home मनोरंजन Vicky Kaushal को इस आइकॉनिक रोल के लिए फिट मानते हैं आमिर...

Vicky Kaushal को इस आइकॉनिक रोल के लिए फिट मानते हैं आमिर खान, जानिए क्यों छावा एक्टर ने कहा ‘मास्टर’

Vicky Kaushal: विक्की कौशल के लिए आमिर खान ने लगान फिल्म के भुवन का किरदार फिट बताया तो सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई। अपनी तारीफ सुनने के बाद छावा एक्टर ने जवाब में जो कहा वह वाकई दिल जीतने लायक है।

Photo Credit- Google Vicky Kaushal

Vicky Kaushal: आमिर खान के आईकॉनिक किरदार की बात करें तो निश्चित तौर पर लगान में भुवन बाम के तौर पर उन्हें नहीं भूला जा सकता है जिसने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। इस सबके बीचसालों बाद आमिर खान ने विक्की कौशल को इस रोल के लिए परफेक्ट बताया है तो वहीं जवाब में उन्हें मास्टर कहा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने विक्की कौशल की तारीफ की तो जवाब में छावा एक्टर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इस पर रिएक्ट करते हुए नजर आए। आइए जानते हैं पूरी खबर डिटेल्स में क्या है।

आमिर खान ने विक्की कौशल को कहा बेहतरीन एक्टर

दरअसल पॉडकास्ट में आमिर खान से पूछा गया कि आज इस फिल्म का रीमेक बनाया जाए तो आपके अनुसार भुवन का किरदार कौन सबसे बेहतरीन निभा सकता है। आमिर खान ने जवाब दिया विक्की कौशल मुझे लगता है कि उन्हें भुवन में सभी गुण है। गरिमा, शक्ति आंतरिक शक्ति, दृढ़ता और ईमानदारी उनमें यह सब कुछ कूट-कूट कर भरा हुआ है जो स्वाभाविक रूप से अच्छा लगता है वह एक बेहतरीन एक्टर हैं।

Vicky Kaushal ने आमिर खान के लिए कहीं ये बात

वहीं अपनी तारीफ सुनने के बाद विक्की कौशल ने आमिर खान का धन्यवाद किय। उन्होंने कहा, “कोई नहीं हो सकता आमिर सर के अलावा लेकिन मुझे यह सुनकर काफी अच्छा लगा। मेरे लिए यह गर्व की बात है।” आमिर खान से बढ़कर कोई भुवन नहीं है लेकिन खुद मास्टर से ऐसे शब्द सुनना सम्मान की बात है।”

आमिर खान की लगान की बात करें तो भुवन के किरदार में उन्हें लोग दिलों जान से चाहते हैं और इस फिल्म में फैंस के दिल में एक अलग जगह बनाई है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि 24 साल बाद एक बार फिर गहमागहमी जारी है और इसने फैंस का दिल जीत लिया है। आमिर खान की मुंह से विक्की कौशल के लिए यह सुनकर निश्चित तौर पर उनके चाहने वाले खुश हो जाएंगे।

Exit mobile version