Home मनोरंजन Vidyut Jamwal: ‘स्ट्रीट फाइटर’ की रिलीज से पहले खुद को मोम से...

Vidyut Jamwal: ‘स्ट्रीट फाइटर’ की रिलीज से पहले खुद को मोम से जलाते दिखा एक्टर, वीडियो देख लोग कर रहे ट्रोल

Vidyut Jamwal: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो को पोस्ट किया है। जिसमें वो अपने ऊपर मोमबत्ती का वैक्स गिरा रहे हैं। इस वीडियो को देख यूजर्स की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Vidyut Jamwal
Vidyut Jamwal: Picture Credit: INSTAGRAM ACTOR

Vidyut Jamwal: बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर में विद्युत जामवाल की गिनती होती है। इनकी एक्टिंग की भी दुनिया फैंन है। अब एक्टर बहुत जल्द अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘स्ट्रीट फाइटर’ में नजर आएंगे। इसमें वो एक धालसिम योगी का रोल कर रहे हैं। ये एक एक्शन मूवी है। इसका टीजर आने के बाद विद्युत जामवाल की खूब तारीफ हो रही है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वो खुद के ऊपर मोम गिरा रहे हैं। इस वीडियो को देख यूजर्स की तरफ से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Vidyut Jamwal ने चेहरे पर गिराया मोमबत्ती का वैक्स

इस वीडियो में विद्युत जामवाल मोमबत्ती के वैक्स को अपने ऊपर गिरा रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्टर ने लिखा “प्राचीन कलारी पयट्टू और योग का सम्मान करते हुए, जो हमें सीमाओं को पार करने की शक्ति प्रदान करते हैं। मोमबत्ती का मोम और आंखों पर बंधी पट्टियाँ, योद्धा भावना का प्रमाण हैं।”

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, विद्युत दो बड़ी-बड़ी मोमबत्तियों को उठाए हुए हैं और अपने ऊपर मोम गिरा रहे हैं। स्टेज पर जिस तरह से वो इसे परफॉर्म कर रहे हैं, वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यूजर्स उन्हें बॉलीवुड का सबसे बेस्ट एक्टर बता रहे हैं।

विद्युत जामवाल को देख यूजर्स कर रहे ट्रोल

विद्युत जामवाल के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जब यूजर्स ने देखा तो वो उन्हें ट्रोल करने लगे और काफी भला-बुरा बोलने लगे हैं।

$@M नाम के यूजर ने विद्युत जामवाल का वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, विद्युत अपने चेहरे पर मोमबत्ती का वैक्स गिरा रहे हैं। इस वीडियो को जब यूजर्स ने देखा तो उनकी तरफ से प्रतिक्रियाएं आने लगींं। एक यूजर लिखता है, ‘एक्टिंग तो होती नहीं है ये सबकुछ करके खबरों में रहना है। वहीं, दूसरा लिखता है, ‘ऐसे स्टंट करके क्या मिलता है, कहीं कुछ हो गया तो ।’ तीसरा लिखता है, ‘ये तो बेवकूफी है।’

Exit mobile version