Home मनोरंजन Vijaya Rangaraju: हार्ट अटैक से आगे थम गई विजय रंगराजू की सांसे!...

Vijaya Rangaraju: हार्ट अटैक से आगे थम गई विजय रंगराजू की सांसे! चेन्नई के अस्पताल में एक्टर ने ली आखिरी सांस

तेलुगु एक्टर vijaya rangaraju की 20 जनवरी 2025 को हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। विजय रंगराजू की मौत की खबर से फैन्स के बीच शोक का माहौल है।

Vijaya Rangaraju
Vijaya Rangaraju, Heart Attack

Vijaya Rangaraju: तेलुगु फिल्म अभिनेता विजय रंगराजू का कल 20 जनवरी 2025 को हार्ट अटेक से निधन हो गया है। तेलुगु फिल्म जगत में राजकुमार के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता विजय रंगराजू के अचानक निधन हो जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार पीछले कुछ दिनो से रंगराजू का चेन्नई के अस्पताल में इलाज़ चल रहा था जहाँ Heart Attack आने से अभिनेता का निधन हो गया है। फिल्म ‘भैरव द्वीप’ से सिनेमा जगत में अपना नाम बनाने वाले अभिनेता विजय रंगराजू के निधन की खबर उनके परिवार के साख साथ उनके फैन्स के लिए भी बड़ा झटका है।

एक हफ्ते पहले Vijaya Rangaraju हुए थे अस्पताल में एडमिट

जानकारी के लिए बता दे कि करीब एक हफ्ते पहले विजय रंगराजू को शूट के दौरान चोट आई थी। जिसके बाद उन्हे चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराटया गया था। अस्पताल में ईलाज़ के दौरान Heart Attack आने से मौत हो गई है। विजय रंगराजू का मौत के बाद लोग उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना जता रहे है। आइए जानते है विजय रंगराजू के करियर के बारे में। साथ ही जानेंगे उस किरदार के बारे में जिसके जरिए Vijaya Rangaraju ने लोगो के दिल में जगह बनाई है।

फिल्म जगत में आने से पहले बदला था नाम

विजय रंगराजू ने अपने फिल्मी सफर के दौरान ज्यादातर फिल्मो में खलनायक का किरदार निभाया है। तेलुगु फिल्मो के अलावा विजय रंगराजू ने तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। मगर इन सब के बीच फिल्म ‘भैरव द्वीप’ में बलय्या नायक  के किरदार ने उनके करियर में चार चाँद लगा दिया है। इसके अलावा जानकारी के लिए बता दे कि Vijaya Rangaraju का असली नाम राजकुमार था. मगर फिल्म इंडस्ट्री में इस नाम के कई कलाकारों की उपलब्धि के कारण उन्हे अपना नाम बदलना पड़ा। मगर अब मौत की खबर ने तमाम सिनेमा जगत की आँखे नम कर दी है।

Exit mobile version