Home मनोरंजन Vikram Bhatt की 1920 Era की हुई वापसी, Haunted Ghosts Of The...

Vikram Bhatt की 1920 Era की हुई वापसी, Haunted Ghosts Of The Past Teaser देख खौफ से दहल उठेगा दिल

Vikram Bhatt: विक्रम भट्ट की हांटेड घोस्ट ऑफ द पास्ट 3D टीजर को देखने के बाद यूजर्स का दिल दहल उठा है और इसे 1920 एरा की वापसी बता रहे हैं। आइए जानते हैं कब हो रही है यह रिलीज।

Vikram Bhatt
Photo Credit- Google Vikram Bhatt

Vikram Bhatt: खौफ के आतंक से एक बार फिर हिलाने के लिए विक्रम भट्ट आ चुके हैं और उन्होंने हांटेड घोस्ट ऑफ द पास्ट 3D टीजर जारी किया है जिसे देखने के बाद निश्चित तौर पर आप कांप उठेंगे। यहां भूतिया महल काफी अलग होने वाला है क्योंकि टीजर ही लोगों के प्रमोट खड़े कर देने वाला है। इसे देखने के बाद फैंस 1920 फिल्म को याद करने लगे और इसे मास्टर पीस बताने लगे। एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए यूजर्स Vikram Bhatt की Haunted Ghosts Of The Past Teaser को लेकर एक्साइटेड नजर आए हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है इस टीजर में खास जिसे जानकर आप भी हिल जाएंगे।

हांटेड घोस्ट ऑफ द पास्ट 3D टीजर में मिस्ट्री और खौफ का तड़का

Haunted Ghosts Of The Past Teaser की बात करें तो इसमें कहा जाता है, “बरसों से भी लंबी यह काली रात है।” जहां एक भूतिया महल की झलक दिखाई देती है। आखिर इस महल में क्या कुछ होने वाला है और इसकी सच्चाई क्या है इसे जानने के लिए तो फिलहाल ट्रेलर का लोगों को इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि कुछ ही सेकंड के विक्रम भट्ट के टीजर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया और हांटेड घोस्ट ऑफ द पास्ट 3D को लेकर फैंस की गजब बेचैन देखी जा रही है। हांटेड घोस्ट ऑफ़ द पास्ट में यह भी दिखाया जाता है कि महल में लाइट ऑन ऑफ होता है और एक चीख की आवाज सुनाई देती है।

Vikram Bhatt Haunted Ghosts Of The Past Teaser ने बढ़ा दी बेचैनी

Haunted Ghosts Of The Past में पूछा जाता है क्या खास है इस किताब में तो जवाब आता है कविता हाथों से लिखी हुई। हालांकि यह सिर्फ उस खास शख्स को दिखाई देती है। आखिर इस किताब की सच्चाई क्या है और क्या होने वाली है इसकी पूरी कहानी इसके लिए तो आपको 21 नवंबर का इंतजार करना पड़ेगा जब यह सिनेमा घरों में रिलीज होगी। एक लड़की जो सिर्फ एक खास शख्स को दिखाई देती है। मिस्ट्री और सस्पेंस से पर्दा जल्द उठेगा लेकिन इसके लिए तो फिलहाल इंतजार करने की जरूरत है। इसमें महाक्षय चक्रवर्ती उर्फ ‘मिमोह’ और चेतना पांडे नजर आएंगी।

Exit mobile version