Home मनोरंजन War 2 को लेकर दीवानगी में हदें पार, Janaab- E – Aali...

War 2 को लेकर दीवानगी में हदें पार, Janaab- E – Aali रिलीज से पहले नशे में डूबे Hrithik Roshan और Jr NTR फैंस ने बनाया रिकॉर्ड

War 2: वॉर 2 सॉन्ग जनाब ए आली जो अभी रिलीज भले ही ना हुई हो लेकिन इसे लेकर फैंस का खुमार साफ देखा जा रहा है। इस पर वे रिकॉर्ड सेट करते हुए दिखे हैं। आइए जानते हैं आखिर कैसे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने चलाया जादू।

War 2
Photo Credit- Screen Grab From Instagram War 2

War 2: वॉर 2 को लेकर दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है और हो भी क्यों ना जब जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार एक साथ दिखाई देने वाले हैं जिन्हें देखना शायद फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं है। हालांकि इस सब के बीच लोगों को War 2 की रिलीज का इंतजार है क्योंकि उनकी ख्वाब हकीकत में तब्दील होने वाली है। दरअसल मेकर्स ने Hrithik Roshan और Jr NTR की एक साथ Janaab- E – Aali Song की झलक मात्र दिखाते हुए यह कह दिया है कि इस सॉन्ग को सिर्फ सिनेमाघरों में देखा जा सकता है। इस सबके बीच फैंस ने एक अलग ही रिकॉर्ड सेट किया है।

Hrithik Roshan और Jr NTR के लिए लोग हुए क्रेजी

इंस्टाग्राम चैनल से इस बात की जानकारी दी गई है कि वॉर 2 अनरिलीजड सॉन्ग जनाब ए आली पर 1 लाख से ज्यादा रील्स बनाई गई है। इसके साथ ही कहा गया ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की यह एंटरटेनर War 2 दर्शकों के लिए साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्म बन गई है। यहां तक कि इस फिल्म से जनाब ए आली का गाना जो अभी रिलीज भी नहीं हुआ है और इसे सिनेमाघर में देखा जाएगा। इस पर एक लाख रील बन चुके हैं। इस गाने के लिए बेसब्री से फैंस इंतजार में है जो 14 अगस्त को दुनिया भर में दस्तक देने के लिए तैयार है।

जनाब ए आली सॉन्ग को लेकर सिर चढ़कर बोल रही War 2 फैंस की दीवानगी

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली वॉर 2 हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल भाषा में भी रिलीज होने वाली है जिसके लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं। वहीं Janaab- E – Aali Song की झलक दिखाते हुए फैंस की एक्साइटमेंट को मेकर्स ने तो दोगुनी कर दी लेकिन इसे देखने के लिए सिनेमाघर में जाने की जरूरत पड़ने वाली है। जनाब ए आली सॉन्ग की झलक दिखाते हुए मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “यह आपको तुरंत नाचने पर मजबूर कर देगा।” कुछ सेकेंड के इस क्लिप में Hrithik Roshan और Jr NTR के बीच केमिस्ट्री और उनके डांस ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया और अब फैंस इसे लेकर दीवाने नज़र आ रहे हैं।

Exit mobile version