Tanya Mittal : बिग बॉस 19 में अपनी रईसी के किस्से सुनाकर जमकर ट्रेंड पर रहने वाली तान्या मित्तल भले ही शो ना जीता हो लेकिन उनके किस्से अभी भी चर्चा में हैं. तान्या मित्तल खुद को स्पिरिचुअल इंफ्लुएंसर और बिजनेस वूमेन बताती थी. वो बीबी हाउस में अकसर अपनी फैक्ट्रियों की बात करती थीं. जिसकी वजह से लोग उन्हें खूब ट्रोल करते हैं. शो से बाहर आने के बाद विरोधियों को तान्या मित्तल अपनी लग्जरी लाइफ दिखा रही हैं. अभी हालहि में उन्होंने ‘न्यूज पिंच’ को एक इंटरव्यू दिया है. इसमें उन्होंने अपना बड़ा घर अपनी फैक्ट्री भी दिखाई है. उनकी फैक्ट्री में कंडोम बनाए जाते हैं. अब इसी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसे देखने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
Tanya Mittal की कंडोम फैक्ट्री
तान्या मित्तल के कंडोम की फैक्ट्री का फोटो सोशल मीडिया पर Radhika Podcast 2.0 नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है.
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है,’तान्या मित्तल एक्सपोज़ …लंबे समय से लोगों के बीच यह गलतफहमी थी कि तान्या मित्तल किसी और तरह का काम करती है।
तान्या मित्तल कंडोम मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस से जुड़ी हुई है। उनकी खुद की फैक्ट्री में कंडोम बनाए जाते हैं। ‘ इसे देखने के बाद तान्या मित्तल से जुड़े कई सारे कमेंट आ रहे है.
देखें वीडियो
बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की कंडोम फैक्ट्री देख क्या बोले लोग?
बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट रही तान्या मित्तल के इस बिजनेस से जुड़ी जानकारी जब यूजर्स तक पहुंची तो उनकी तरफ से प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. एक यूजर लिखता है, ‘कॉन्डम कि फैक्ट्री है जिससे कई लोगों को रोजगार भी प्राप्त है, इसमें गलत क्या है..सोच अपनी अपनी…’दूसरा लिखता है ‘बिजनेस तो अच्छा है लेकिन झूठ बोलती है.’ तीसरा लिखता है, ‘ये काम बहुत बढ़िया है, इससे लोगों ती जान बचती है.’ अधिकतर लोग तान्या मित्तल का सपोर्ट कर रहे हैं.






