Home मनोरंजन Param Sundari के नए गाने ‘डेंजर’ को देख लोगों को क्यों आयी...

Param Sundari के नए गाने ‘डेंजर’ को देख लोगों को क्यों आयी ‘काला चश्मा’ गाने की याद, Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की जोड़ी छा गई

Param Sundari: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की फिल्म 'परम सुंदरी' का नया गाना डेंजर रिलीज कर दिया गया है। इसे देखने के बाद लोगों को 'काला चश्मा' गाने की याद आ रही है। इसका म्यूजिक कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा के गाने से काफी मिलता है।

Param Sundari
Param Sundari: Picture Credit: Google

Param Sundari: 29 अगस्त को Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘परम सुंदरी’ रिलीज होने वाली है। इसमें सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर हो या फिर गाने सबकुछ हिट हैं। इस बीच Danger Song को रिलीज कर दिया गया है। इसमें जाहन्वी कपूर ने लाल कलर की साड़ी पहनी हुई है। वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। उनकी तारीफ करते हुए सिड दिख रहे हैं। डेंजर गाने को देख लोगों को सालों पहले आए कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा के गाने ‘काला चश्मा’ की याद आ गई है। इस गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आ रही है।

Watch Video

Video Credit: Universal Music India
Exit mobile version