Yash: टॉक्सिक द मूवी जिसका इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे जहां पहले ही 5 अभिनेत्री का लुक गीतू मोहनदास की फिल्म से रिविल कर दिया गया था। वहीं जन्मदिन के मौके के पर यश के किरदार से पर्दा उठा है और इसे देखने के बाद यूजर्स क्रेजी हो चुके हैं। राया के किरदार में यश टॉक्सिक में नजर आने वाले हैं और यह देखने के साथ ही फैंस दीवाने हो गए हैं। 40वां जन्मदिन निश्चित तौर पर फैंस के लिए काफी स्पेशल है क्योंकि टॉक्सिक से यश के लुक ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया है। इसे देखकर यूजर्स धुरंधर 2 के साथ तकरार के लिए भी एक्साइटेड हो गए हैं।
Yash का टॉक्सिक वीडियो में एंट्री सीन ने उड़ाया गर्दा
यश का किरदार टॉक्सिक से जारी करते हुए लिखा गया, “राया टॉक्सिक फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप।” वर्ल्डवाइड यह सिनेमाघर में 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है। टॉक्सिक फिल्म से यश 4 साल के बाद सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं और ऐसे में फैंस के बीच एक जबरदस्त एक्साइटमेंट देखा जा रहा है। निश्चित तौर पर टीजर की झलक मात्र में लोगों के बीच गर्दा उड़ा दिया है। जहां शमशान घाट में कुछ लोग किसी को दफनाने की तैयारी में है तभी एक गाड़ी आकर रूकती है और फिर उस कार के अंदर के सीन ऐसे दिखाई गए है जिसने भौकाल मचा दिया।
टॉक्सिक से यश को देख धुरंधर 2 की होने लगी चर्चा
वहीं गाड़ी से उतरते हुए शर्टलेस यश ने एक्शन और फाइटिंग सीन से इसे और भी दमदार बना दिया है। शमशान घाट में विस्फोट और लड़ाई करते हुए एक्टर को देखकर निश्चित तौर पर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। सबसे ज्यादा जिस चीज में लोगों का ध्यान खींचा है वह है धुरंधर 2 के साथ इसकी तकरार। वहीं अंत में यश कहते हैं, “डैडी घर आ गया है।” जन्मदिन के मौके पर निश्चित तौर पर फैंस को एक जबरदस्त तोहफा मिला है। गीतू मोहनदास की फिल्म को लेकर लोग प्योर हॉलीवुड वाइब बता रहे हैं। यश के फैंस की एक्साइटमेंट अलग लेवल पर है।
