Home मनोरंजन Yogesh Mahajan Death: नहीं रहे अभिनेता योगेश महाजन, टेलीविजन इंडस्ट्री के नामचीन...

Yogesh Mahajan Death: नहीं रहे अभिनेता योगेश महाजन, टेलीविजन इंडस्ट्री के नामचीन कलाकार की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत, जाने कैसे करें अपने हार्ट को प्रोटेक्ट

Yogesh Mahajan Death: टेलिवीजन एक्टर योगेश महाजन के मौत की खबर ने सबको चौंका दिया है। शूट से लोटने के बाद दिल का दौरा पड़ने से योगेश महाजन की रविवार 19 जनवरी को मौत हो गई है।

0
Yogesh Mahajan Death

Yogesh Mahajan Death: अपनी बेहतरीन अदाकारी से मराठी समेत भोजपूरी फिल्मों से पहचाने पाने वाले कलाकार योगेश महाजन की रविवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। योगेश अपने शो ‘शिव शक्ति-तप, त्याग, तांडव’ के शूटिंग से लौटने के बाद योगेश महाजन ने अंतिम सांस ली और इस दूनिया को अलविदा कह दिया। योगेश के परिवार ने योगेश की आकाशमिक मौत की खबर लोगो को दी। खबर के सामने आने के बाद से परिजनो के बीच शोक का माहौल है।

Image Credit- Google

सेट से लौटने के बाद Yogesh Mahajan की हुई मौत

बता दे कि योगेश अपने सीरियल ‘शिव शक्ति-तप, त्याग, तांडव’ में शुक्राचार्य का किरदार निभा रहे थे। अपने शो के शूटिंग के लिए योदेश उमर गांव आए हुए थे। रविवार 19 जनवरी को अपनी शूटिंग के खत्म होने के बाद अचानक ही योगेश की तबियत खराब हो गई थी। तबियत खराब होने के बाद वो डॉक्टर से भी मिले थे औऱ दवाई लेने के बाद वो सेट से चले गए थे। वहीं जब अगले दिन सेट से शो के शूटिंग के लिए Yogesh Mahajan को जब कॉल किया गया तो उन्होने ने फोन नही उठाया। जिसके बाद उन्हे कमरे में मृत्य पाया गया।

अपने बलबूते बनाई नई पहचान

जानकारी के लिए बता दे कि योगेश महाजन की मौत की खबरने सबको हैरान कर दिया है। उनके परिवार ने सोशल मीडिया के जरिए योगेश की मौत की खबर को फैन्स के साथ साझा किया। इसके अलावा बात अगर योगेश के पर्सनल लाइफ की करे तो। योगेश एक किसान परिवार से है। उन्होने अपने मेहनत और लगन की बदौलत इंटस्ट्री में अपनी एक पहचान बनाई थी। मगर अब उनके निधन की खबर ने सबको चौंका दिया है। साथ ही तमाम लोग Yogesh Mahajan की मौत पर उनके परिवीर के प्रति संवेदना प्रकट कर रहे है।

योगेश महाजन की मौत के खबर ने दिल के मरीज़ो की चिंता बढ़ा दी है। आए दिन कई कलाकारों की हार्ट अटैक से मौत की खबर लोगो को डरा देती है। ऐसे में अगर आप भी दिल के मरीज़ है तो जाने कैसे अपने हार्ट को प्रोटेक्ट किया जा सकता है।

  • अपने आप को तम्बाकु आदि की लतो से बचाए।
  • शरीर के वजन को नियंत्रित रखें।
  • तेल मसालों से परहेज करें।
  • अच्छी नींद ले।
  • तनाव से बचने की कोशिश करें।

Exit mobile version