Yuzvendra Chahal और धनश्री वर्मा के बीच तलाक की खबरो ने हड़कंप मचा दिया था. जिसके बाद दोनो ने अपने अपने अंदाज़ में प्रतिक्रियाएं दी थी। जहाँ एक तरफ यूजवेंद्र चहल ने पोस्ट के जरिए खुद को एक बेटा और भाई बताते हुए इन खबरो को कम करने की गुजारिश की थी तो वही Dhanashree Verma ने भी अपने पोस्ट के जरिए ट्रॉलर्स को मुँह तोड़ जवाब दिया था। मगर इन सब के बीच कई बार चहल का नाम दूसरी महिला के साथ भी जोड़ा गया था। मगर अब यूजवेंद्र चहल के सोशल मीडिया स्टोरी ने एक बार फिर इस खबर को हवा दे दी है।
Yuzvendra Chahal की स्टोरी ने पैदा किए लोगो के मन मे सवाल
जानकारी के लिए बता दे कि यूजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी एक तस्वीर लगाई है। तस्वीर में वो किसी से वीडियो कॉल पर बातें करते नज़र आ रहे है। वही चहल ने अपने इस फोटो में सामने वाले इंसान का चहरा छिपा रखा है। यूजवेंद्र चहल की इस पोस्ट के बाद से कई तरह के अफवाहों ने तुल पकड़ लिया है। जहाँ एक तरफ फैन्स ये क्यास लगा रहे है कि शायद चहल अपने टूटे दिल से आगे निकले की कोशिश कर रहे है। लोग ऐसा मान रहे है कि Yuzvendra Chahal किसी को डेट कर रहे है। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
तलाक की खबरो पर नही आया कपल का स्टेटमेंट
बात अगर Dhanashree Verma और यूजवेंद्र चहल की तलाक की खबरो की करे तो। अभी तक कपल के तरफ से इस बात को स्वीकारा नही गया है। मगर दोनो की ओर से लगाए जा रहे पोस्ट इस खबर को आग की तरह फैला रहे है। इससे पहले भी यूजवेंद्र चहल ने वफादारी के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट को साझा किया था। पोस्ट में Yuzvendra Chahal ने लिखा था कि आज कल सच्चा प्यार मिलना रेयर होता है और मेरे नाम रेयर है।