रविवार, सितम्बर 28, 2025
होममनोरंजनZubeen Garg की मौत की खबर को यकीन नहीं कर पा रहे...

Zubeen Garg की मौत की खबर को यकीन नहीं कर पा रहे फैंस, आखिरी पोस्ट ने मचाई सनसनी

Date:

Related stories

Zubeen Garg: प्रसिद्ध असमिया सिंगर जुबीन गर्ग को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जिसने लाखों फैंस के दिल को झकझोर छोड़ कर रख दिया है। इंडियन सिंगर और सॉन्ग राइटर जिन्होंने कई गानों से अपनी एक अलग पहचान बनाई है वह हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए। उन्होंने इंडस्ट्री में एक ख़ास छवि बनाई थी जो अमर है। लेकिन इस सबके बीच कहा जा रहा है कि सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान वह हमेशा के लिए अपने फैंस को छोड़ गए हैं। इस सब के बीच उनकी आखिरी पोस्ट चर्चा में है।

Zubeen Garg की सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग घटना के बाद नहीं बच पाई जान

जुबीन गर्ग की मौत की खबर सुनने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बात को यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि सिर्फ 52 साल की उम्र में वह इन दुनिया को अलविदा कह गए हैं। इंडिया टुडे द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में बताया गया है कि सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से निकाला और एक पास के अस्पताल में भर्ती कराया। मेडिकल ट्रीटमेंट मिलने के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

आखिरी पोस्ट में सिंगापुर से जुबीन गर्ग ने लोगों को दिया था पैगाम

वहीं रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि जुबीन गर्ग नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में भाग लेने के लिए सिंगापुर गए थे जहां वह परफॉर्मेंस देने वाले थे। अब अचानक उनके निधन की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है।

बीते दिन उन्होंने एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी भी लोगों को दी थी और अपने वीडियो साथ लिखा था, “सिंगापुर के दोस्तों, मैं आपको 20 और 21 सितंबर को सिंगापुर के सनटेक में आयोजित होने वाले चौथे पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में आमंत्रित करता हूं। आइए और भारत के अनोखे हिस्से को निहारिए। हम बेहतरीन कृषि, हस्तशिल्प उत्पाद, चाय का अनुभव, नृत्य, फ़ैशन शो और शाम के संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं जिनमें भारत के पूर्वोत्तर के रॉक बैंड और रैपर्स शामिल होंगे। मैं पूरे महोत्सव में सांस्कृतिक ब्रांड एंबेसडर के रूप में मौजूद रहूंगा और 20 तारीख की शाम को अपने लोकप्रिय हिंदी, बंगाली और असमिया गीतों के साथ प्रस्तुति दूंगा । मैं आप सभी को आमंत्रित करता हूँ, यह शनिवार और रविवार को होगा और प्रवेश निःशुल्क है। आप सभी आइए और हमारा समर्थन कीजिए। चीयर्स।”

निश्चित तौर पर जुबीन गर्ग की कमी उनके हर एक फैन को खलने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories