Home मनोरंजन Zubeen Garg की मौत के बाद मैनेजर पर क्यों लटकी एफआईआर की...

Zubeen Garg की मौत के बाद मैनेजर पर क्यों लटकी एफआईआर की तलवार, सच्चाई से इस शख्स ने पर्दा उठाकर बताया हमदर्द

Zubeen Garg: जुबिन गर्ग की मौत से ना फिर फैंस बल्कि उनके चाहने वालों को झटका लगा है लेकिन उनकी पत्नी ने मैनेजर पर हुई एफआईआर को लेकर सामने आई है और जो कहा वह आपको चौंका सकता है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Zubeen Garg
Photo Credit- Google Zubeen Garg

Zubeen Garg: लीजेंडरी सिंगर और या अली जैसे गानों को अपनी आवाज देने वाले नया सिंगर जुबिन गर्ग इस दुनिया में नहीं हैं। सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान उनकी मौत की खबर ने सोशल मीडिया पर उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया लेकिन इस तक के बीच कई नाम पर एफआईआर दर्ज की गई है जिसने जुबिन गर्ग की मौत में एक नए मोड़ को जोड़ने का काम किया है। हालांकि सिंगर के मैनेजर पर भी एफआईआर दर्ज की गई जिसके बाद उनकी पत्नी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर फैंस से नेगेटिव चीजों से दूर करने की अपील की गई है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

हाथ जोड़कर Zubeen Garg की पत्नी ने दिया मैनेजर का साथ

गरिमा ने वीडियो में हाथ जोड़कर जुबीन गर्ग को लेकर कहा, “मैं सभी से एक साथ आने का आग्रह कर रही हूं—ज़ुबीन आखिरकार घर आ रहा है। जब वह हमारे साथ था, आप सभी ने उस पर प्यार और आशीर्वाद बरसाया, और ज़ुबीन ने हमेशा वही प्यार लौटाया। मुझे उम्मीद है कि उसका अंतिम संस्कार शांतिपूर्ण होगा। पुलिस और राज्य के अधिकारी इस दौरान हमारा पूरा सहयोग कर रहे हैं।”

कोरोना के समय जुबिन गर्ग के मैनेजर मे बचाई थी जान

ज़ुबीन के मैनेजर को लेकर उन्होंने कहा, “सिद्धार्थ, जो शुरू से ही उनके भाई जैसे रहे हैं, वे भी साथ आएंगे। आप सभी को याद होगा कि 2020 में, जब ज़ुबीन को गंभीर दौरा पड़ा था, तो हमें उन्हें आगे के इलाज के लिए मुंबई ले जाना पड़ा था। लॉकडाउन के दौरान, जब सब कुछ बंद था, सिद्धार्थ ने सुनिश्चित किया कि हमारे पास खाने-पीने की चीज़ें हों, और यहा तक कि ज़ुबीन को बस से मुंबई से वापस भी लाया। जब भी किसी ने सिद्धार्थ की आलोचना की, ज़ुबीन हमेशा उसके साथ खड़ा रहा।”

मैनेजर के लिए जुबिन गर्ग की पत्नी आई आगे

पत्नी ने आगे कहा, “मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप सिद्धार्थ को ज़ुबीन की अंतिम यात्रा का हिस्सा बनने दें। कृपया, मैं सभी से सिद्धार्थ के प्रति अपनी नकारात्मक भावनाओं को दूर करने का आग्रह करती हूं। कल मुझे अपने लोगों की ज़रूरत होगी, और मुझे सिद्धार्थ के सहयोग की ज़रूरत है। उसके बिना, मैं सब कुछ नहीं संभाल पाऊंगी। मैं सभी से अपील करती हूँ कि कृपया सिद्धार्थ के खिलाफ सभी एफआईआर वापस लें और सबको शांति से रहने दें।”

क्यों हुई जुबिन गर्ग के मैनेजर पर हुई एफआईआर

दरअसल जुबीन गर्ग सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में शामिल होने के लिए पहुंचे थे लेकिन स्कूबा डाइविंग के दौरान उनकी मौत से सनसनी मच गई और इस मामले में
नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (सिंगापुर) के आयोजक श्यामकानु महांता और जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा पर एफआईआर दर्ज की गई है। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने सीबीआई को इसकी जांच की जिम्मेदारी दी है लेकिन मौत को लेकर शक के घेरे में आए मैनेजर तो खुद जुबीन गर्ग की पत्नी ने सिफारिश की है। अब इस मामले में आगे क्या होता है उसे पर नजरें बनी रहने वाली है।

Exit mobile version