Baba Ramdev Video: सर्दियों में हाथ-पैरों का फटना बेहद आम है। लेकिन ये भयंकर रुप भी ले सकते हैं। स्थिति बिगड़ने पर हाथ-पैरों में सूजन के साथ खून भी निकल सकता है। अधिकतर लोग इस समस्या से परेशान रहते हैं। उन्हें समझ नहीं आता है कि, वो क्या करें? कई बार महंगी दवाओं और क्रेकर रिमूवर के बाद भी राहत नहीं मिल पाती है। ऐसे ही परेशान लोगों को योग गुरु बाबा रामदेव एक ऐसा इलाज बता रहे हैं, जिससे उन्हें हाथ-पैर फटने से लेकर सूजन और निकलने में राहत मिल सकती है।
Baba Ramdev Video में जानें फटे-हाथ-पैरों का इलाज
स्वामी रामदेव अकसर अपने यूट्यूब चैनल के जरिए गंभीर बीमारियों के बारे में बताते रहते हैं। वो देसी इलाज के साथ पतंजलि की दवाओं के फायदों को गिनाते हैं। इसके साथ ही कई मामलों में तो इन गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोग खुद बाबा रामदेव के द्वारा बताए गए दवाओं के फायदों के बारे में अपना अनुभव साझा करते हैं।
देखें वीडियो
एक ऐसा ही वीडियो योग गुरु का काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें वह बता रहे हैं कि, सर्दियों में फटने वाले हाथ-पैरों और सूजन से कैसे राहत पायी जा सकती है? स्वामी राम देव बता रहे हैं कि, पतंजलि क्रैक हील क्रीम सर्दियों में फटे हाथ-पैरों के लिए बहुत उपयोगी है। 50 रुपए में आने वाली ये क्रीम त्वचा को मुलायम बनाती है। इस क्रीम को कई देसी दवाओं से मिलाकर बनाया गया है। बाबा बता रहे हैं कि, काफी सारी रिसर्च के बाद इसे बनाया गया है। इस क्रैक क्रीम को लगाने के बाद पैरों को सूती पट्टी और फिर मोजे के साथ ढक लेना है। इसके नियमित उपयोग से गंभीर समस्या में राहत मिल सकती है।
सर्दियों में हाथ-पैर क्यों फटते हैं?
सर्दियों में हाथ-पैर फटने का कारण ठंडी और शुष्क हवा को माना जाता है। लेकिन काफी कम लोगों को पता होगा कि, विटामिन B3, विटामिन E और विटामिन C की जब बॉडी में कमी होती है तो इस तरह की समस्या पैदा हो जाती है। कई बार डायबिटीज, एक्जिमा, थायराइड और सोरायसिस के कारण भी होता है। इसीलिए अगर तमाम तरह की दवाओं के सेवन से भी इस समस्या से निजात नहीं मिल रही है तो डॉक्टर से संपर्क करें।
Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।
