Home Viral खबर Baba Ramdev Viral Video: ‘शुगर की 13वीं’, बाबा के पास आते ही...

Baba Ramdev Viral Video: ‘शुगर की 13वीं’, बाबा के पास आते ही 400 पार डायबिटीज हुई नॉर्मल, डैमेज लीवर-किडनी भी हुए ठीक, जानें कैसे

Baba Ramdev Viral Video: योग गुरु बाबा राम देव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। इसमें वो बता रहे हैं, किस तरह बढ़ी हुई डायबिटीज से लोगों को राहत मिली है। इस वीडियो में बच्चों से लेकर बड़े तक हैं। वो इसमें बता रहे हैं कि, 400 पार डायबिटीज नॉर्मल भी हुई है और इससे खराब हुए लीवर और किडनी ठीक भी हुए हैं।

Baba Ramdev Viral Video
Baba Ramdev Viral Video: Picture Credit Google

Baba Ramdev Viral Video: बाबा राम देव सिर्फ योग गुरु ही नहीं हैं, बल्कि वो कई गंभीर बीमारियों का देसी इलाज पतंजलि के द्वारा करते हैं। यही वजह है कि, जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे लोग उनके पास आते हैं और इससे निजात पाने के उपाय करते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें स्वामी रामदेव के पास छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं और आदमी आए हुए हैं। ये सभी गंभीर रुप से डायबिटीज के शिकार हैं। वीडियो में खुद वो बता रहे हैं कि, किस तरह से पतंजलि में आकर उनका 400 पार डायबिटीज नॉर्मल हुआ है। इसके साथ ही शुगर की वजह से डैमेज हुए किडनी और लीवर ठीक हुए हैं। बाबा कह रहे हैं कि, शुगर की 13वीं हो गई है।

Baba Ramdev Viral Video में जानें बढ़े हुए डायबिटीज को कंट्रोल करने का तरीका

इस बाबा रामदेव वायरल वीडियो को पतंजलि प्रोडक्ट्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इस वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे बाबा को बता रहे हैं कि, किस तरह से योग करके उन्होंने 400 से लेकर 700 पार पहुंचे डायबिटिज को कंट्रोल किया है। इस दौरान उन्होंने पतंजलि दिव्य मधुनाशिनी वटी और मधुग्रिट पतंजलि का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से शुगर में लगने वाले इंसुलिन कम हो गया है। वहीं, शुगर की वजह से डैमेज हुए किडनी और लीवर भी ठीक हुए हैं। इस दौरान कुछ विदेशी लोग भी आए हुए हैं और बता रहे हैं कि, देसी इलाज से उनका डायबिटीज बहुत कम समय में कंट्रोल हुआ है।

देखें वीडियो

शुगर कम करने के लिए कौन सी दवाएं खाएं?

शुगर कंट्रोल करने की दवाएं मधुनाशिनी वटी और मधुग्रिट हैं। जिनका इस्तेमाल करने की सलाह खुद योग गुरु बाबा रामदेव देते हैं। इसके साथ ही वो रोगियों को कुछ योग करने की भी सलाह देते हैं। जैसे अनुलोम-विलोम, उत्तानपादासन, चक्रासन , प्राणायाम, धनुरासन , मंडूक आसन और प्राणायाम , सूर्य नमस्कार के साथ अगर शुगर का मरीज ये योग रोजाना करता है तो उसे फायदा होगा।

Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।

Exit mobile version