Home लाइफ़स्टाइल Baba Ramdev Video:डॉक्टर खुद मरीज बनकर पहुंचा बाबा के पास, रामदेव की...

Baba Ramdev Video:डॉक्टर खुद मरीज बनकर पहुंचा बाबा के पास, रामदेव की देसी दवा से बंद हुई शुगर की इंसुलिन

Baba Ramdev Video: डायबिटीज के मरीजों को ठीक करने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव देसी इलाज बता रहे हैं। उनके साथ कुछ मरीज मौजूद हैं जो कि, खुद बता रहे हैं उनका इंसुलिन बंद हुआ है।

Baba Ramdev Video
Baba Ramdev Video: Picture Credit: Google

Baba Ramdev Video: स्वामी रामदेव सिर्फ योग ही नहीं करते हैं बल्कि वो गंभीर बीमारियों के देसी इलाज भी बताते हैं। रामदेव के द्वारा अकसर सोशल मीडिया पर मरीजों के साथ वीडियो पोस्ट किए जाते हैं। जिसमें पेशेंट खुद बता रहे हैं कि, बाबा की देसी दवा से उन्हें कैसे राहत मिली है। इसी तरह का वीडियो योग गुरु की तरफ से सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है।जिसमें कुछ बच्चे और होम्योपैथिक के डॉक्टर के द्वारा बताया जा रहा है कि, किस तरह से उनकी इंसुलिन बंद हो गई है और उन्हें शुगर में राहत मिली है।

स्वामी रामदेव ने किया शुगर के मरीजों का इलाज

बाबा रामदेव की वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘टाइप 1 डायबिटीज का इंटीग्रेटेड & सस्टेनेबल सॉल्यूशन’।

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्चे बता रहे हैं कि, उन्होंने देसी दवाओं से शुगर में लिया जाने वाला इंसुलिन बंद हो गया है। इस दौरान एक डॉक्टर भी बैठे हैं। वो बता रहे हैं कि, वो 20 यूनिट इंसुलिन के साथ डायबिटीज की दवा ले रहे थे लेकिन अब दोनों ही बंद हो चुके हैं।

Baba Ramdev Video से जानें डायबिटीज का इलाज

बाबा रामदेव पतंजलि की शुगर में दी जाने वाली दवा दिव्य मधुनाशिनी वटी, दिव्य मधुग्रिट और न्यूट्रेला डायबिटिक केयर के बारे में बता रहे हैं। सदाबहार के फूल, खीरा, करेला और टमाटर का रस खाली पेट पीने के लिए कह रहे हैं। योग गुरु के द्वारा अकसर शुगर के मरीजों को देसी दवा बताई जाती है। जिसका लोगों को फायदा भी होता है। इसके साथ ही बाबा कहते हैं कि, शशकासन, योगमुद्रासन, और वक्रासन भी शुगर को कंट्रोल करता है। इसके साथ ही योग गुरु भस्त्रिका और अनुलोम-विलोम करने की सलाह भी देते हैं। बाबा रामदेव का कहना है कि, रोजाना योग करने से पैनक्रियाज अच्छे से काम करती हैं और इंसुलिन को बनाती हैं। जिससे डायबिटिज के मरीजों को फायदा होता है। इसके साथ ही वो संतुलित भोजन की सलाह भी देते हैं।

Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।

Exit mobile version