Covid Vaccine Side Effects: कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बार चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिसने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। स्टैनफोर्ड मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने उस जैविक प्रक्रिया का पता लगाया है जिसके द्वारा कोविड-19 के लिए mRNA-आधारित टीके कुछ युवा पुरुषों और किशोरों में हृदय को नुकसान पहुंचा सकते हैं। गौरतलब है कि इसके बाद एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि कोरोना वैक्सीन की वजह से ही युवाओं में हार्ट अटैक देखा जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले भी इसे लेकर सवाल खड़े हुए थे। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
क्या कोरोना वैक्सीन से हो रहा है हार्ट अटैक – Covid Vaccine Side Effects
जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन में 2000 से अधिक लोग टीकाकरण के बाद हृदय की सूजन (मायोकार्डिटिस) या हृदय की परत (पेरिकार्डिटिस) से पीड़ित हुए, जिनमें युवा पुरुष विशेष रूप से संवेदनशील थे। अधिकांश हृदय संबंधी समस्याएं mRNA टीकों के कारण हुईं, जैसे कि फाइजर और मोडेमा, जिन्होंने कोशिकाओं को कोविड स्पाइक प्रोटीन का खाका पहुंचाया है।
अब स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय ने पाया है कि प्रतिरक्षा प्रणाली टीके से प्राप्त विदेशी RNA को पकड़ सकती है, जिससे तीव्र प्रतिक्रिया होती है और कुछ मामलों में हृदय कोशिकाओं में सूजन आ सकती है। वे चेतावनी देते हैं कि यह समस्या अन्य mRNA टीकों के साथ भी हो सकती है।
जांच में क्या आया सामने?
यह जानने के लिए, उन्होंने और उनके सहयोगियों ने सबसे पहले कोविड-19 का टीका लगवाने वाले व्यक्तियों के रक्त नमूनों के डेटा का विश्लेषण किया, जिनमें से कुछ को मायोकार्डिटिस हो गया था। जिन लोगों को मायोकार्डिटिस हुआ और जिन्हें नहीं हुआ, उनकी तुलना करने पर उन्होंने पाया कि जिन लोगों को टीका लगवाने के बाद मायोकार्डिटिस हुआ, उनके रक्त में कुछ प्रोटीन का स्तर अधिक था।






