HMPV Virus: चीन के बाद अब भारत में भी HMPV Virus ने टेंशन बढ़ा दी है। गौरतलब है देश के कई राज्यों में इस वायरस के मरीज मिले है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है। वहीं इसे लेकर कई राज्यों ने एडवाइजरी जारी कर दी है। गौरतलब है कि तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र से भी एचएमपीवी वायरस के मामले सामने आएं है। इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने भी इसे लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है।
HMPV Virus को लेकर उत्तराखंड सरकार ने जारी की एडवाइजरी
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने उत्तराखंड सरकार ने HMPV Virus को लेकर सभी अस्पतालों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। जारी एडवाइजरी में सभी अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा, निमोनिया/रोगियों के उपचार हेतु आईसोलेशन बेड, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर इत्यादि व्स्यवस्था को सुनिश्चित रखनें के लिए कहा है।
●समुदाय स्तर पर यदि किसी जगह ILI/SARI रोग की कलस्टरिंग मिलती है तो उस स्थान पर जांच सुविधा की उपलब्धता एवं त्वारित नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यवाही की जाए।
●इन्फ्लूएंजा, निमोनिया संबंधित रोगोंके संचरण से बचाव हेतु आम जनमानस में जागरूकता हेतु विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायें।
HMPV Virus को लेकर इन बातों का रखें विशेष ध्यान
एचएमपीवी वायरस के लिए जारी एडवाइजरी में उत्तराखंड सरकार ने राज्य के लोगों के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने के लिए कहा है, जिसमे बच्चों एवं बुजुर्गों तथा किसी अन्य गंभीर रोग से ग्रसित लोगों में विशेष सावधानी बरत जायें। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जानें से बचें। साबुन पानी से हाथों को स्वच्छ रखें। लक्ष्ण होने पर स्वस्थ लोगों से दूरी बनाकर रखें। अधिक मात्रा में पानी, तरल पदार्थों का सेवन करें तथा पौष्टिक आहार लें समेत अन्य निर्देश शामिल है।
कई राज्यों में फैला एचएमपीवी वायरस
बता दें कि चीन में जनमे इस नए वायरस का प्रकोप अब भारत में भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि अभी तक HMPV Virus के 8 मामले सामने आ चुके है। जिसमे सबसे ताजा मामला नागुपर का है, जहां 2 बच्चो इन नए वायरस से ग्रस्त हो गए है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ कहा कि इस लेकर घबराने के जरूरत नहीं है और यह कोई नया वायरस नहीं है।