सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंअब बार-बार ब्लड टेस्ट कराने का झंझट हुआ खत्म, ICMR की नई...

अब बार-बार ब्लड टेस्ट कराने का झंझट हुआ खत्म, ICMR की नई योजना से मरीज़ों को मिली बड़ी राहत

Date:

Related stories

भारत बन रहा Health Tourism का हब! Ayush मंत्रालय की पहल ने बदल दी पूरी तस्वीर, जानें कैसे नागरिकों को हो रहा लाभ?

Health Tourism: भारत को अपनी पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के लिए विश्वभर में जाना जाता है। आजकल, यह AYUSH प्रणाली की वजह से स्वास्थ्य पर्यटन के वैश्विक हब के रूप में उभर रहा है।

‘मेटान्यूमोवायरस एक नार्मल रेस्पिरेटरी..,’ HMPV Virus को लेकर क्या बोले हेल्थ एक्सपर्ट? सर्दियों में लंग्स का ख्याल रखने की क्यों दी राय?

HMPV Virus: ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस चीन के साथ दुनिया के विभिन्न हिस्सों में चर्चा का केन्द्र बना है। लोग एचएमपीवी वायरस को COVID-19 संक्रमण से जोड़कर देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर कोविड-19 के दौरान मचे कोहराम की चर्चा हो रही है।

China पर फिर मंडराए संकट के बादल! HMPV Virus के प्रसार से अस्पतालों में अफरा-तफरी, COVID-19 के बाद इस स्थिति से कैसे निपटेगा ड्रैगन?

HMPV Cases in China: संसधान और सुविधाओं के मामले में एडवांस माने जाने वाले चीन पर एक बार फिर संकट के बादल मंडरा रहा है। दरअसल, चीन में HMPV Virus का प्रसार तेजी से होने की खबर है।

Shilajit: आखिर क्यों बंदरों को पसंद है शिलाजीत खाना? देखें रिपोर्ट

Shilajit: हिमालय की चट्टानों से पाए जाने वाले चिपचिपे और गाढ़ा भूरे रंग के पदार्थ शिलाजीत को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि शिलाजीत पदार्थ को बंदर भी बड़े चाव से खाते हैं और इसी कारण उनके अंदर शक्ति, दीर्घायु और बुद्धिमत्ता जैसी चीजें पाई जाती हैं। (Shilajit)

Blood Test: बीमार पड़ने पर लोगों को अपना इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास जाना पड़ता है। काफी सारी दवाईयां खा कर भी जब कोई असर नहीं होता है , तो डॉक्टर बीमारी का पता लगाने के लिए ब्लड टेस्ट कराने को बोलते हैं। कई सारी बीमारी जैसे डेंगू , मलेरिया , जुकाम या फिर कोई भी वायरस होने के कारण मरीज को अलग-अलग टेस्ट भी कराने पड़ते है। इन काफी सारे टेस्टों को कराने में मरीज को काफी दर्द सहन करना पड़ता है और साथ में खर्चा भी होता है। मंहगे टेस्ट होने के कारण आधे मरीज अपना टेस्ट करा भी नहीं पाते और अपनी जिदंगी को खतरे में डाल लेते हैं। ऐसे में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् यानि Indian Council Of Medical Research ने एक नया प्लान आयोजित किया है जिसमें मरीजों को बार-बार हर बीमारी के इलाज के लिएअलग से खून की जांच नहीं करानी होगी , बल्कि एक ही टेस्ट से मरीजों की सभी बीमारियों का पता चल जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः पैरासिटामोल, निमेसुलाइड जैसी फौरन आराम देने वाली 14 FDC दवाओं पर केंद्र ने लगाया Ban, जानें क्या है खास वजह

ICMR ने तैयार की एक स्पेशल कीट

ICMR ने एक अलग तरह की कीट प्लान की है जिसमें कोविड , आरएसवी , फ्लू जैसी बीमारियों को के लिए मरीजों को अलग-अलग अपने खून के सैंपल की जांच कराने की बजाए सीधा एक ही बार में टेस्ट कर दिया जाएगा। ICMR द्वारा जारी किए गए इस टेस्ट कीट में उन्हींं बीमारियों का टेस्ट किया जाएगा जिनके लक्षण सामान्य तौर पर मरीजों में देखने को मिलते हैं। इस कीट से इलाज कराने में मरीजों को आसानी हो जाएगी।

मात्र 250 की होगी यह स्पेशल कीट

जिन टेस्ट को कराने में अभी मरीजों को ना जानें कितने हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। अब वहीं स्पेशल कीट से जिसमें मरीज एक बार में अपनी तीन बीमारियों का आसानी से पता लगा सकता है उसके लिए मात्र 250 रूपये देने होंगे। इस स्पेशल कीट से काफी गरीब मरीजों को राहत मिलने वाली है साथ में समय की भी बचत होगी।

इसे भी पढ़ेंः पैरासिटामोल, निमेसुलाइड जैसी फौरन आराम देने वाली 14 FDC दवाओं पर केंद्र ने लगाया Ban, जानें क्या है खास वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Akansha Tiwari
Akansha Tiwarihttps://www.dnpindiahindi.in
आकांक्षा तिवारी ने हाल ही में IP यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने DNP इंडिया से की है। जहां वे बतौर एजुकेशन और लाइफस्टाइल कॉन्टेंट राइटर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। इससे पहले वो कई मीडिया चैनलों के साथ बतौर इंटर्न भी काम कर चुकी हैं।

Latest stories