Teeth Health: खराब बदबूदार दांतों को बिना डॉक्टर के पास जाए इन देसी इलाजों से करें ठीक, मिलेगा आराम

Teeth Health: खराब दांतों से अगर आप भी परेशान हो चुके हैं तो ये देसी उपाय सिर्फ आपके लिए हैं। इससे ना सिर्फ दर्द और सूजन में राहत मिलेगी बल्कि मसूड़ों से निकलने वाला खून भी बंद हो जाएगा।

Teeth Health: आज हर आयु वर्ग के लोगों को दांतों की समस्याएं होने लगी हैं. इसके कई सारे कारण दांतो की सफाई समय से ना करना, मीठा ज्यादा खाना, ब्रुश ना करना ये कुछ ऐसे कारण हैं. जिसकी वजह से दांतों से बदबू आना और दर्द होता है. दांतों में कैविटी जमा होने से सड़न के साथ दर्द होने लगता है. इससे मसूड़ों में सूजन और निकलना आदि है. इन सभी समस्याओं से राहत पाने के लोग महंगी दवाओं को लेते हैं. लेकिन उसके बाद भी उन्हें राहत नहीं मिलती है. इसीलिए डॉक्टर सलीम जैदी खराब दांतों के लिए देसी इलाज बता रहे हैं.

लौंग का तेल

लौंग का तेल दांतों की गंभीर से गंभीर बीमारी में काम करता है. इसमें यूजेनॉल होता है. जिससे जीवाणु और बैक्टीरिया मरते हैं और दांतों का दर्द और सूजन में राहत मिलती है. लौंग का तेल रुई में लेकर लगा सकते हैं. इससे दर्द में राहत मिलेगी. लेकिन ध्यान रहे ये परमानेंट नहीं होता है. इसीलिए गंभीर समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करें.

देखें वीडियो

नमक के पानी से कुल्ला

दांतों की समस्याओं में नमक का पानी काफी फायदा करता है. नमक का घोल एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक माना जाता है. इससे मुंह में पैदा हुए बैक्टीरिया मर ते हैं. वहीं, सूजन भी कम होता है. मुंह के अंदर फंसी गंदगी को भी ये बाहर निकालता है. गर्म पानी में आधा चम्मच नमक घोलकर अच्छे से कुल्ला करने पर राहत मिलती है. दो से तीन बार नमक के पानी से कुल्ला करने से फायदा होता है.

लहसुन दांतों के लिए उपयोगी

लहसुन दांतों के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसमें एलिसिन, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. ये कैविटी और मसूड़ों के संक्रमण को ठीक करता है. लहसुन को पीसकर दांतों पर रगड़ने से फायदा मिललता है. ये सूजन और दर्द में राहत देता है.

सड़े दांतों के लिए वरदान है नीम

दातों की तमाम तरह की बीमारियां का सबसे बेस्ट देसी इलाज नीम और इसकी लकड़ी का दातुन माना जाता है.नीम में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-प्लाक और एंटी-कैविटी जैसे तमाम सारे गुण पाे जाते हैं. जिसकी वजह से मसूड़ों की सड़न हो या फिर दर्द हो. सभी में राहत मिलती है. रोजाना नीम की पत्तियां चबाने और और नीम के पत्तों के पानी से कुल्ला करने से दांतों की सड़न दूर होती है. इसके साथ ही दर्द से भी राहत मिलती है.

Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।

Exit mobile version