Home ख़ास खबरें New Parliament Session 2023: नई संसद में पीएम मोदी बोले- ‘विचार अलग...

New Parliament Session 2023: नई संसद में पीएम मोदी बोले- ‘विचार अलग हो सकते हैं, लेकिन हमारा संकल्प एक’

New Parliament Session 2023 : प्रधानमंत्री अपने सांसदों के साथ नई संसद में प्रवेश कर चुके हैं। नई संसद के लिए प्रधानमंत्री पैदल गए थे और उनके साथ सभी सांसदों ने भी यह सफर पैदल ही किया था।

0
Narendra Modi
Narendra Modi

New Parliament Session 2023:आज विशेष सत्र का दूसरा दिन है, नई संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी सांसदों के साथ पहुंच चुके हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने पुरानी संसद का नाम ‘संविधान सदन’ रख दिया है। नई संसद में कुछ ही देर में लोकसभा की कार्रवाई शुरू होने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि ऐसे में मोदी सरकार नई संसद में सबसे पहले महिला आरक्षण बिल पेश करेंगी।

प्रधानमंत्री ने सदन को संबोधित करते हुए कहा है कि ‘विचार, विमर्श अलग हो सकते हैं, लेकिन संकल्प एक हैं’। उन्होंने कहा है हम सभी के विचार अलग-अलग हो सकते हैं मगर हम सब ने जो संकल्प लिया है। वह एक ही है। उन्होंने यह बात सभी पक्ष और विपक्ष के सांसदों को संबोधित करते हुए कही है।

अधीर रंजन ने संविधान की तुलना गीता-कुरान और बाइबिल से की

नए संसद में प्रवेश के बाद विपक्ष के नेता के रूप में बोलते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि हमारे लिए संविधान किसी गीता-कुरान और बाइबिल से कम नहीं है। अधीर ने इसके अलावा ‘हिंदीत्व’ पर बात की तो सत्ता पक्ष के सांसद हंगामा करने लगे। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उन्हें बैठ जाने के लिए भी कहा मगर लगातार अपनी बात बोलते रहे।

अतीत को कड़वाहट को भूलकर करें नई शुरुआत

नई संसद में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के भी तमाम सांसद पहुंच गए हैं। विपक्ष के सांसद इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में अपने हाथों में संविधान की कॉपी लेकर नई संसद में आ रहे हैं। नई संसद में आने के बाद बोलते हुए प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से कहा है कि अब हमें अतीत की कड़वाहट को भूलकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मिच्छामी दुक्कड़म कहते हुए सभी सांसदों से आने अनजाने में हुई भूल के लिए माफी मांगी है।

1:15 मिनट पर शुरू हुई नई लोकसभा की कार्यवाही

गौरतलब है कि आज का पूरा कार्यक्रम सुबह 9:30 से शुरू हुआ था, सबसे पहले संसद भवन के सेंट्रल हॉल में फोटो सेशन किया गया था। जिसमें सभी सांसदों ने फोटो कराया। उसके बाद से 11 बजे से सेट्रल भवन में संसद का विशेष कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमें भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सेंट्रल हॉल में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा के नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बोलने का मौका दिया गया। जहां उन्होंने अपनी-अपनी बात रखी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version