Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंकांग्रेस से नाराजगी के बीच क्या बीजेपी संग Shashi Tharoor की बढ़...

कांग्रेस से नाराजगी के बीच क्या बीजेपी संग Shashi Tharoor की बढ़ रही नजदीकियां? जानें Rahul Gandhi के लिए ये क्यों बन सकता है चिंता का विषय

Date:

Related stories

Shashi Tharoor: “मेरा जन्म महाशिवरात्रि के दिन हुआ था और भगवान शिव के माथे पर अर्धचंद्र होने के कारण मेरा नाम शशि रखा गया था।” ये शब्द तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने कांग्रेस के खिलाफ बढ़ती नाराजगी के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखे। वह आगे लिखते हैं, “केरल कैलेंडर के अनुसार, आज मेरा “नक्षत्रम जन्मदिन” है। यह हमेशा मेरे परिवार के लिए बहुत खास दिन रहा है।”

मालूम हो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री Shashi Tharoor का जन्म 9 मार्च 1956 को हुआ था। ऐसे में उनका जन्मदिन 9 मार्च को मनाया जाता रहा है। हालांकि, केरल कैलेंडर के अनुसार, वह आज अपना नक्षत्रम जन्मदिन मना रहे हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस से उनके मोहभंग की कहानी को सोशल मीडिया पोस्ट से हर दिन बल मिल रहा है।

गौरतलब है कि हाल ही में सांसद शशि थरूर ने कांग्रेस नेता Rahul Gandhi से मुलाकात की थी। इसके बाद कांग्रेस सूत्रों ने दावा किया था कि दोनों नेताओं की मुलाकात में कई अहम बातों पर चर्चा हुई। हालांकि इसके बाद भी शशि थरूर की कांग्रेस पार्टी से नाराजगी देखी जा रही है। सूत्रों की मानें तो वह मौजूदा कांग्रेस पार्टी में हाशिए पर रखे जाने से नाराज हैं। Congress सूत्रों ने दावा किया कि शशि थरूर ने कांग्रेस से साफ तौर पर कहा है कि वह यह न सोचे कि उसके पास फिलहाल कोई विकल्प नहीं है।

BJP पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर को उमड़ा प्रेम

दरअसल, पार्टी से नाराज चल रहे शशि थरूर ने बीते दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर BJP के केंद्रीय मंत्री के साथ एक फोटो रहित पोस्ट साझा कर Congress के खिलाफ अपने बगावती सुर को और मजबूत कर दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “ब्रिटेन के व्यापार और व्यवसाय राज्य सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स से उनके भारतीय समकक्ष वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बात करके अच्छा लगा। लंबे समय से रुकी हुई एफटीए वार्ता फिर से शुरू हो गई है, जो बहुत स्वागत योग्य है।”

कांग्रेस से थरूर की नाराजगी ने बढ़ाई राहुल की टेंशन

इससे पहले भी कांग्रेस सांसद शशि थरूर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे की तारीफ कर चुके हैं। दरअसल, जब से शशि थरूर ने केरल की लेफ्ट सरकार की तारीफ में लेख लिखे हैं, तब से वे कांग्रेस के अन्य नेताओं के निशाने पर हैं। पार्टी के अन्य नेताओं का कहना है कि वह लगातार कांग्रेस से अलग अपने विचार साझा कर रहे हैं। इस संबंध में जब मीडिया ने शशि थरूर से जवाब लेने की कोशिश की तो उन्होंने कहा, मैं सही को सही कहता हूं और गलत की निंदा करता हूं। वहीं, कांग्रेस सूत्रों की मानें तो Shashi Tharoor केरल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से कोई बड़ी जिम्मेदारी मांग रहे हैं। इसे लेकर दोनों के बीच खींचतान चल रही है।

वहीं, मालूम हो कि कांग्रेस ने हाल ही में शशि थरूर को प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष पद से भी हटा दिया है। इधर, शशि थरूर की कांग्रेस पार्टी से चल रही नाराजगी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi की टेंशन बढ़ा दी है। सूत्रों का दावा है कि वह कभी नहीं चाहेंगे कि शशि थरूर कभी कांग्रेस छोड़कर किसी दूसरी पार्टी की कमान संभालें। सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी किसी तरह वरिष्ठ नेता की नाराजगी दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, शशि थरूर चाहते हैं कि पार्टी उन्हें आगामी केरल विधानसभा चुनाव में CM का चेहरा घोषित करे- सूत्र।

ये भी पढ़ें: क्या खतरे में है दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था? 50 लाख डॉलर में सबको नागरिकता देने को तैयार अमेरिका! जानें डोनाल्ड ट्रम्प की सोची-समझी रणनीति

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories