Home ख़ास खबरें फिर मुश्किलों में घिरी BBC India, विदेशी फंडिंग में गड़बड़ी के चलते...

फिर मुश्किलों में घिरी BBC India, विदेशी फंडिंग में गड़बड़ी के चलते ED ने FEMA के तहत दर्ज किया मामला

0
BBC India

BBC India: दुनिया का मशहूर समाचार समूह ब्रिटिश ब्राडकॉस्टिंग कंपनी बीबीसी की इंडिया शाखा (BBC India) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीबीसी इंडिया के खिलाफ विदेशी मुद्रा विनियम (FEMA) के उल्लंघन पर मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि विदेशी फंडिंग में गड़बड़ियों के आरोपों के चलते बीबीसी इंडिया के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।

ईडी कर रही इस मामले में जांच

आपको बता दें कि ईडी के अधिकारियों ने बीबीसी के कुछ अधिकारियों से दस्तावेजों और बयानों की रिकॉडिंग मांगी है। बताया जा रहा है कि ईडी बीबीसी द्वारा प्रत्यक्ष विदेश निवेश (एफडीआई) के उल्लंघन की भी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: PM Modi on CM Gehlot: राजस्थान के सीएम से बोले पीएम मोदी- ‘आपके तो दोनों हाथों में लड्डू हैं’

आयकर विभाग ने की थी छापेमारी

ध्यान रहे कि इससे पहले आयकर विभाग ने फरवरी 2023 में बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित ऑफिसों की तलाशी ली थी। साथ ही उससे जुड़ें कुछ दस्तावेजों की भी जांच की थी। वहीं, इस पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने कहा था कि बीबीसी समूह की विभिन्न संस्थाओं द्वारा दिखाई जाने वाली आय और लाभ देश में उनके संचालन के अनुरुप नहीं थे। साथ ही बीबीसी ने विदेशों से मिली रकम पर कर की अदायगी भी नहीं की है।

जानिए क्या है बीबीसी

बीबीसी के मुताबिक, वह एक स्वतंत्र समाचार ब्राडकास्टिंग एजेंसी है, जो विश्वभर में समाचार का प्रसारण करती है। इसकी स्थापना यूनाइटिट किंगडम के रॉयल चार्टर से हुई थी। बीबीसी इंग्लैंड की जनता द्वारा की जाने वाली फंडिंग से चलती है, मगर वह एक स्वतंत्र समाचार एजेंसी है।

ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट

Exit mobile version