Bihar Inter Result 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर आई है। बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम घोषित होने की तारीख और समय की घोषणा कर दी गई है। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट कहां, कब और कैसे चेक करें? सारी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी।
आपको बता दें कि के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि Bihar Inter Result 2025 आज दोपहर 1:15 बजे घोषित किए जाएंगे। वहीं, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने सोमवार रात कक्षा 12 की वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित होने की तारीख की पुष्टि की है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के नतीजों के साथ-साथ टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत और अन्य डिटेल्स की घोषणा करेंगे।
Bihar Inter Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट यहां देखें
आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए 2 नई वेबसाइट्स बनाई हैं। छात्र इन सरकारी वेबसाइट्स के डायरेक्ट लिंक पर जाकर Bihar Inter Result 2025 चेक कर सकते हैं। इनके अलावा, थर्ड पार्टी वेबसाइट, डिजिलॉकर और SMS की सुविधा का इस्तेमाल कर Bihar Inter Result 2025 को देखा जा सकता है। इन सरकारी बेवसाइटों में interresult2025.com और interbiharboard.com शामिल है। जहां छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामों को देख सकते हैं।
Bihar Inter Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट से पहले अहम जानकारी
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से बिहार बोर्ड सबसे पहले परीक्षा परिणाम जारी करने के रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा रहा है। इस बार भी बिहार बोर्ड अन्य बोर्ड के मुकाबले सबसे पहले परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रहा है। वहीं, मालूम हो कि Bihar Inter Result 2025 में पास होने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में 30 अंक लाना अनिवार्य है। इससे कम अंक पाने वाले छात्रों को परीक्षा में फेल माना जाएगा। हालांकि, कंपार्टमेंट परीक्षा देकर छात्र रिजल्ट में सुधार कर सकते हैं।