Saturday, February 8, 2025
Homeख़ास खबरेंPunjab: अमृतसर में बाबा साहब डॉ. बी. आर. अंबेडकर की मूर्ति को...

Punjab: अमृतसर में बाबा साहब डॉ. बी. आर. अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वाले को दी जाएगी कठोर सजा: मुख्यमंत्री

Date:

Related stories

Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को कहा कि अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. बी.आर.अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वाले को कठोर सजा दी जाएगी। इसे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसने भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान करने वाले हर व्यक्ति की मानसिकता को ठेस पहुंचाई है।

मुख्यमंत्री ने लोगों से की संयम बरतने की अपील

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने लोगों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि इस तरह की घिनौनी हरकतें करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ उदाहरणीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। भगवंत सिंह मान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी को भी राज्य की अमन-शांति को भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी और Punjab विरोधी ताकतों के सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के मंसूबों को नाकाम किया जाएगा।

कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री सख्त

मुख्यमंत्री Bhagwant Singh Mann ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में अशांति पैदा करने की कोशिश करने वाले समाज विरोधी और देश विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह चौकस और वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति ऐसी हरकतों के जरिए राज्य की अमन-कानून की स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लोगों के पूर्ण सहयोग की मांग करते हुए भगवंत सिंह मान ने पंजाब को सबसे शांतिपूर्ण और भाईचारे वाला राज्य बनाने के लिए सांप्रदायिक सद्भावना, शांति और भाईचारे के मूल्यों को मजबूत करने के लिए लोगों से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: CM निवास पर चल रही उठा पटक में AAP ने BJP पर साधा निशाना, संवैधानिक मुद्दे पर उठाए ये सवाल

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories