Saturday, March 22, 2025
Homeख़ास खबरेंColdplay Concert in Ahemdabad में सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी नहीं मार...

Coldplay Concert in Ahemdabad में सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, 3800 से ज्यादा पुलिसकर्मी, 400 से अधिक कैमरे सहित और भी बहुत कुछ..

Date:

Related stories

Sardar Vallabhbhai Patel को समर्पित Statue of Unity ने गढ़ा कीर्तिमीन! कमाई के मामले में Taj Mahal को पछाड़ा

Statue of Unity: लौह पुरुष के नाम से अपनी अमिट छाप छोड़ चुके देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर यानी आगामी कल मनाई जाएगी। सरदार पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात (Gujarat) के नडियाद में हुआ था और उन्होंने अपने कुशलता की बदौलत भारत की सियासत में अपना रसूख बरकरार रखा।

Coldplay Concert in Ahemdabad: गुजरात के अहमदाबाद में 25 और 26 जनवरी को कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का आयोजन किया जा रहा है। इसके आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कॉन्सर्ट के सफल आयोजन की सुरक्षा की जिम्मेदारी गुजरात पुलिस को दी गई है। लिहाजा पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कॉन्सर्ट में लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद है। हालांकि, लोग हर कोने पर पुलिस की मौजूदगी का स्वागत कर रहे हैं।

Coldplay Concert in Ahemdabad में पुलिस की तैयारियों के बारे में बात करते हुए एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यहां नेशनल सिक्योरिटी गार्ड को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। इसके अलावा गुजरात पुलिस के 3,800 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं।

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के हर चप्पे पर कैमरे से निगरानी

अधिकारी के अनुसार, Coldplay Concert स्थल से लेकर आस-पास के इलाकों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर के साथ आधुनिक तकनीक से लैस पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही, किसी भी तरह की असंवेदनशील गतिविधियों से निपटने के लिए पुलिस द्वारा विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। इस दौरान सादे कपड़ों में भी अधिकारी तैनात रहेंगे।

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में सुरक्षा व्यवस्था

आपको बता दें कि संगीत कार्यक्रम Narendra Modi Stadium में शाम 5:30 बजे शुरू होगा और रात 10 बजे तक चलेगा। संगीत समारोह की बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। Ahemdabad पुलिस के जेसीपी नीरज कुमार सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर क्राइम ब्रांच और एसडीआरएफ जैसी विशेष टीमों की तैनाती की पुष्टि की है।

अधिकारियों के मुताबिक आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इनमें त्वरित प्रतिक्रिया दल आदि की तैनाती शामिल है। इसके अलावा बम निरोधक दस्ते की 10 टीमों को ड्यूटी पर लगाया गया है। वे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए जांच आदि उचित कार्रवाई करेंगे। अधिकारी के मुताबिक एनएसजी टीम को संगीत समारोह की निगरानी की अहम जिम्मेदारी दी गई है। वे सुनिश्चित करेंगे कि कोई गलती न हो। वहीं कार्यक्रम में आने वाली भीड़ को देखते हुए मेडिकल प्रबंधन पर विशेष जोर दिया गया है। इसके लिए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की बड़ी टीम तैनात की गई है।

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने Republic Day 2025 की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को किया संबोधित, कहा- आज से ठीक 75 साल पहले…

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories