DA Hike: आज हर कोई ज्यादा पैसों की उम्मीद के साथ काम कर रहा है। क्योंकि बढ़ती महंगाई रोजमर्रा की जिंदगी की जरूरतों को पूरा करने की चुनौती पेश कर रही है। ऐसे में हर सरकारी कर्मचारी चाहता है कि उन्हें मिलने वाला महंगाई भत्ता समय के साथ बढ़ता रहे। ताकि वे आसानी से अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें। हालांकि, हाल के दिनों में DA Hike को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। इनके बढ़ने की वास्तविक तारीख और खास मुद्दे पर चर्चा महज औपचारिकता भर है। लेकिन हाल के दिनों में DNP India Hindi लेखों के जरिए कर्मियों तक सही और वास्तविक जानकारी पहुंचाने की कोशिश करता रहा है। इसी सीरीज में आज हम जानेंगे कि DA Hike को लेकर चल रही अटकलों की हकीकत क्या है? इसके साथ ही पेंशनर्स की टेक-होम सैलरी से जुड़ी बुनियादी जानकारी।
DA Hike: कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
इस लेख को पढ़ने वाले सभी पाठकों को यह जान लेना चाहिए कि आज यहां बताई गई बातें ज्यादातर केंद्र सरकार के कर्मचारियों से संबंधित हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि यह लेख राज्य Government Employees के लिए प्रासंगिक नहीं है। बल्कि केंद्र सरकार के बाद ही किसी राज्य सरकार के वेतन या पेंशन में किसी अन्य भत्ते का लाभ मिलता रहा है। मतलब साफ है कि Salary Hike हो या किसी भत्ते में बढ़ोतरी, इसका लाभ सबसे पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिलता रहा है। इसके बाद ही देश की विभिन्न राज्य सरकारों के कर्मचारियों के वेतन या Pension में इस तरह के लाभ की जानकारी सामने आती रही है। इस लेख को पढ़ने वाले पाठक यहां बताई जा रही जानकारी से अपने बढ़े हुए लाभ का अंदाजा लगा सकते हैं। जिसका लाभ उन्हें भविष्य में मिलने की संभावना प्रबल है।
DA Hike: कब मिलेगा महंगाई भत्ते का लाभ
बहरहाल, अगर आप केंद्र सरकार के किसी विभाग में कार्यरत हैं यानी आपको Central Employees होने का दर्जा प्राप्त है या फिर केंद्र सरकार की सेवाओं से रिटायर हो चुके हैं तो यह खबर आपके काम की है। क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही आपको बड़ा तोहफा देने जा रही है। हालांकि, यह सुनकर शायद आप आश्चर्य कर रहे होंगे। लेकिन यह सच है कि वह दिन दूर नहीं जब आपको केंद्र सरकार की ओर से DA Hike और महंगाई राहत आदि में ‘वृद्धि’ का लाभ दिया जाएगा। इसकी सौ फीसदी गारंटी है। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि सरकार आने वाले सप्ताह में डीए यानी महंगाई भत्ते में अपने छमाही संशोधन की घोषणा कर सकती है।
DA Hike: महंगाई भत्ते के साथ वेतन कितना होगा
कई विशेषज्ञों का अनुमान है कि मौजूदा केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही कर्मचारियों के लिए डीए बढ़ोतरी और पेंशनभोगियों पर लागू DR Hike की घोषणा करेगी। इसके साथ ही ज्यादातर विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार इन भत्तों में 2% तक की बढ़ोतरी कर सकती है। जो 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा। वहीं जान लें कि अगर विशेषज्ञों द्वारा कही गई बातें सच साबित होती हैं तो यह पिछले 7 सालों में सबसे कम DA Hike में से एक होगी। क्योंकि 2018 के जुलाई महीने में डीए को 2% बढ़ाकर 7% से 9% किया गया था। हालांकि कुछ विशेषज्ञ उम्मीद जता रहे हैं कि सरकार इन भत्तों में 3% से 4% तक की बढ़ोतरी कर सकती है।
मालूम हो कि DA Hike से सीधे तौर पर सकल वेतन और पेंशन भुगतान में बढ़ोतरी होती है। वर्तमान में मिलने वाला महंगाई भत्ता किसी कर्मचारी के मूल वेतन का 53% होता है। वहीं, जान लें कि अब तक अनुमानित 2% DA बढ़ोतरी का मतलब यह होगा कि 20,000 रुपये मूल वेतन वाले कर्मचारी के Monthly Dearness Allowance में 400 रुपये की मामूली बढ़ोतरी होगी। जिससे उनकी आय में भी इसी तरह की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।