Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यDelhi Airport: ट्रेनों की तो बात ही छोड़िए, दिल्ली एयरपोर्ट पर आफत…देरी...

Delhi Airport: ट्रेनों की तो बात ही छोड़िए, दिल्ली एयरपोर्ट पर आफत…देरी और अफरातफरी के बीच जानें उड़ानों का हाल

Date:

Related stories

Delhi Airport: ट्रेनों की बात तो छोड़िए, समय की कमी के बीच हवाई जहाज से यात्रा करने वालों के लिए दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अपनी सेवा के लिए चर्चा में है। देश की राजधानी के प्रसिद्ध इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों में काफी देरी की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं।

Delhi Airport पर रविवार को उड़ान संचालन बाधित रहा, जिसमें लगभग 68% आगमन और प्रस्थान में देरी की खबर है। इसके पीछे के कारण के बारे में, हवाई अड्डे के संचालक ने कहा कि एयरलाइंस चार महीने पहले जारी की गई व्यवधानों की चेतावनियों पर ध्यान देने में विफल रहीं और अपनी उड़ान अनुसूची को समायोजित करने में भी लापरवाही बरती। नतीजतन, अब यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। कौन जानता है कि कितने लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा होगा। इनकी सूची लंबी बताई जाती है।

दिल्ली हवाई अड्डे को लेकर DIAL ने कही ये बातें

आपको बता दें कि डायल ने एक बयान में कहा, “आवश्यक इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम यानी आईएलएस अपग्रेडेशन के लिए 8 अप्रैल से रनवे 10/28 को बंद करने की योजना सभी संबंधित हितधारकों के परामर्श से और 4 महीने पहले ऐतिहासिक हवा के पैटर्न के आधार पर पहले से ही बना ली गई थी। एयरलाइंस और एटीसी वायु यातायात नियंत्रण सहित सभी हितधारकों के बीच सहमति हुई थी कि आगमन के लिए अस्थायी क्षमता बाधाएं होंगी।” मालूम हो कि DIAL का मतलब दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड है। जिसने यह आधिकारिक बयान जारी किया है।

Delhi Airport पर उड़ान की स्थिति

फ्लाइट ट्रैकिंग सर्विस फ्लाइटरडार 24 के अनुसार, पिछले रविवार को Delhi Airport पर हुई असुविधा के कारण हजारों यात्री प्रभावित हुए। रात 11.30 बजे तक 501 प्रस्थान और 384 आगमन में देरी हुई। ध्यान दें कि यह संख्या Delhi Airport एयरपोर्ट द्वारा प्रतिदिन संभाली जाने वाली 1,300 से अधिक उड़ानों का 68% है। फ्लाइटरडार 24 एक तकनीकी प्रणाली है जो ऑनलाइन सेवा प्रदान करती है। यह दुनिया भर के विमानों को वास्तविक समय में ट्रैकिंग जानकारी प्रदान करती रही है।

ये भी पढ़ें: CBSE Class 10th Result 2025: इस दिन जारी होगा सीबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट? सिर्फ एक क्लिक में यहां देख सकेंगे परीक्षा परिणाम

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories