Home ख़ास खबरें Delhi Election Result 2025: ओखला और मुस्तफाबाद सीट पर ओवैसी के उम्मीदवारों...

Delhi Election Result 2025: ओखला और मुस्तफाबाद सीट पर ओवैसी के उम्मीदवारों का बुरा हाल, जानें क्यों लोग बोले – ‘हम तो डूबेंगे ही सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे’

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा की दो सीटों को लेकर देश-दुनिया में बहस शुरू हो गई है। जो ओखला और मुस्तफाबाद सीट हैं। यहां से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इन दोनों सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों से आगे चल रहे हैं।

0
Delhi Election Result 2025
Delhi Election Result 2025

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। दिल्ली की 70 सीटों पर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि दिल्ली की सभी सीटों पर आप उम्मीदवारों और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी आम आदमी पार्टी से आगे नजर आ रही है। लेकिन समय के साथ Delhi Election Result 2025 में बदलाव की संभावनाएं भी हैं।

आपको बता दें कि किसी भी चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान अंतिम नतीजे नहीं होते हैं। वैसे भी दिल्ली विधानसभा की दो सीटों को लेकर देश-दुनिया में बहस शुरू हो गई है। जो ओखला और मुस्तफाबाद सीट हैं। यहां से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इन दोनों सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों से आगे चल रहे हैं।

मुस्तफाबाद में नहीं चला ओवैसी का जादू?

मालूम हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। खबर लिखे जाने तक दोनों सीटों पर AIMIM के प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं। गौरतलब है कि मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी ताहिर हुसैन अब तक की मतगणना में पीछे बताए जा रहे हैं। मुस्तफाबाद सीट पर AIMIM ने जमकर प्रचार किया था।

भारत के चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट 21,762 वोटों के साथ बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं। वह अब तक पहले स्थान पर हैं। वहीं इस सीट से शुरुआती रुझानों में AAP के आदिल अहमद खान दूसरे स्थान पर हैं। उन्हें अब तक 5,581 वोट मिले हैं। कांग्रेस के अली मेहदी 722 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। ऐसे में इसमें बदलाव की पूरी संभावना है।

ओखला में AIMIM की हालत खराब?

जानकारी हो कि भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार खबर लिखे जाने तक ओखला विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इस सीट से भाजपा के मनीष चौधरी 4,955 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। वह आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान से 2,260 वोटों से आगे हैं, जिन्हें अब तक 2,695 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस की अरीबा खान 475 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर नजर आ रही हैं, जबकि ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार शिफा उर रहमान खान 359 वोटों के साथ चौथे स्थान पर हैं।

इन सबके बीच कई सवाल हवा में लहरा रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से यह शामिल है कि आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबले में कौन जीत रहा है। मतगणना के दिन ओखला और मुस्तफाबाद के आम आदमी पार्टी और कांग्रेस समर्थकों ने शुरुआती रुझानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए असदुद्दीन ओवैसी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘हम तो डूबेंगे ही सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे’।’ दिल्ली चुनाव से जुड़ी हर पल की अपडेट के लिए DNP India Hindi के साथ बने रहें।

नोट: यहां प्रस्तुत आंकड़े अर्थात मतगणना में प्रत्येक उम्मीदवार की बढ़त से संबंधित जानकारी ECI की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

ये भी पढ़ें: Milkipur By Election: किसकी होगी ताजपोशी? काउंटिंग में कौन आगे? जानें अब तक का बीजेपी और सपा उम्मीदवार का हाल

Exit mobile version