Home ख़ास खबरें Milkipur By Election: किसकी होगी ताजपोशी? काउंटिंग में कौन आगे? जानें अब...

Milkipur By Election: किसकी होगी ताजपोशी? काउंटिंग में कौन आगे? जानें अब तक का बीजेपी और सपा उम्मीदवार का हाल

Milkipur By-Election: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोटों की गिनती जारी है। अभी तक बैलेट पेपर के नतीजे शुरुआती रुझानों में सामने आ रहे हैं। दूसरे राउंड की गिनती तक भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं। हालांकि रुझान कभी भी स्थायी परिणाम नहीं होते।

0
Milkipur By-Election:
Milkipur By-Election:

Milkipur By-Election: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोटों की गिनती जारी है। अभी तक बैलेट पेपर के नतीजे शुरुआती रुझानों में सामने आ रहे हैं। दूसरे राउंड की गिनती तक भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं। हालांकि रुझान कभी भी स्थायी परिणाम नहीं होते। जैसे-जैसे समय बीतेगा, Milkipur By-Election के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। गौरलतब है कि अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पूरे देश में चर्चित रही है। अभी तक पहला रुझान भाजपा के पक्ष में दिख रहा है। जिसके जल्द ही बदलने की भी उम्मीद है। बता दें कि ऐसा यहां से चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थकों का कहना है।

शुरुआती रुझानों में BJP का पलड़ा भारी

आपको बता दें कि मिल्कीपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। जानकारों के मुताबिक वोटों की गिनती कई राउंड तक चलेगी, इसके बाद ही पता चलेगा कि इस हाई प्रोफाइल सीट पर किसकी जीत होगी। वैसे भी मिल्कीपुर सीट से 10 प्रत्याशियों की किस्मत वोटों पर निर्भर करती है। लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद के बीच होता दिख रहा है।

खबर लिखे जाने तक Milkipur By-Election के लिए चल रही मतगणना में भाजपा के चंद्रभानु पासवान सपा के अजीत प्रसाद से आगे चल रहे हैं। तीसरे राउंड में भाजपा के चंद्रभानु पासवान सपा प्रत्याशी से 10,170 वोटों से आगे चल रहे हैं। सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद दूसरे स्थान पर दिख रहे हैं। जबकि भीम आर्मी के सूरज चौधरी अब तक कहीं भी रेस में नहीं दिख रहे हैं। खबर है कि उन्हें अब तक सिर्फ 198 वोट मिले हैं।

कौन जीतेगा मिल्कीपुर का उपचुनाव?

मालूम हो कि मिल्कीपुर विधानसभा से अजीत प्रसाद इस सीट से पूर्व विधायक अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। वहीं मिल्कीपुर विधानसभा सीट आरक्षित विधानसभा सीट की श्रेणी में जानी जा रही है। यहां प्रदेश की सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस सीट पर जोरदार प्रचार कर वोट बटोरने के लिए कड़ी मेहनत की है।

इन सबके बीच सवाल यह उठ रहा है कि क्या उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट Milkipur By-Election में इस बार कमल खिलेगा या फिर अखिलेश की साइकिल बाजी मारेगी। मालूम हो कि रुझान कभी भी स्पष्ट नतीजे नहीं देते हैं। इसके लिए अंतिम मतों की गिनती होने तक कुछ नहीं कहा जा सकता है। दोपहर तक सटीक नतीजे सामने आ जाएंगे। ऐसे में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए DNP इंडिया हिंदी के साथ।

नोट: यहां प्रस्तुत आंकड़े अर्थात मतगणना में प्रत्येक उम्मीदवार की बढ़त से संबंधित जानकारी ECI की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

ये भी पढ़ें: Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर, जानें केजरीवाल, मनीष और आतिशी का हाल

Exit mobile version