Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंICC T20 World Cup 2024 IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को...

ICC T20 World Cup 2024 IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर लिया 19 नवंबर का बदला, इस चैंपियन टीम से होगा अगला मुकाबला

Date:

Related stories

Jasprit Bumrah के चोटिल होते ही भारत पर मंडराए संकट के बादल! सवालों में घिरे Virat Kohli को मिली कमान, चुनौती से कैसे उभरेगी...

Jasprit Bumrah: स्टार बैटर ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा पर भारतीय टीम की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी है। दरअसल, सिडनी में IND Vs AUS के बीच खेला जा रहा 5वां टेस्ट निर्णायक मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है।

IND vs AUS 4th Test: Rohit Sharma पर Mark Waugh की टिप्पणी के बाद Ravi Shastri की प्रतिक्रिया, Virat Kohli के लिए कही बड़ी...

IND vs AUS 4th Test: धीमा स्ट्राइक रेट, बेहद कम औसत के साथ बल्ले से निकल रहा रन। ये Rohit Sharma की वर्तमान प्रदर्शन का एक संक्षिप्त परिचय है। IND vs AUS 5th Test में भारत की करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का नाम सुर्खियां बटोर रहा है।

ICC T20 World Cup 2024 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में भारतीय टीम ने कंगारू टीम को 24 रनों से हराकर 6 महीने पुराना बदला ले लिया। इसके साथ हीं ऑस्ट्रेलिया को T20 World Cup 2024 से लगभग बाहर कर दिया है और खुद टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया है। इसके बाद सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना दूसरे ग्रुप के सबसे मजबूत टीम इंग्लैंड से होगा।

Rohit Sharma ने लिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का बदला

ICC T20 World Cup 2024 IND vs AUS: आपको बता दें, रोहित शर्मा ने आज 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 छक्के और 7 चौके लगाए। अपनी पारी के दौरान हिटमैन ने हर गेंदबाज को परेशान किया और खूब लम्बे-लम्बे छक्के लगाए। भारतीय कप्तान की इस पारी को देखकर सोशल मीडिया पर फैन्स ने कहना शुरू कर दिया कि हिटमैन ने ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्डकप 2023 का बदला ले लिया है।

CWC 2023 के हीरो ट्रेविस हेड को बुमराह ने किया आउट

बता दें, 19 नवंबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्डकप का फाइनल खेला गया तक, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया था। ऑस्ट्रेलिया यह मैच टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड की बदौलत जीत सका था, जिसमें हेड ने 137 रनों की धुंआधार पारी खेली थी। लेकिन आज ट्रेविस को बुमराह ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराके अपनी झोली में बड़ा विकेट डाल लिया और कंगारू टीम के साथ-साथ हेड से भी अपना हिसाब चुकता कर लिया। हालांकि इस दौरान हेड ने 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली लेकिन यह भारत से मैच जीतने के लिए काफी नहीं था।

कुलदीप ने 2 तो अर्शदीप ने 3 विकेट झटके

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कुलदीप यादव ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया और 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम करने में सफल रहे। वहीं तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर रखा। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने एक तो जस्प्रित बुमराह ने भी एक हीं विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया आज हो सकती है वर्ल्डकप से बाहर

आपको बता दें, भारत जहां सुपर -8 का आख़िरी मुक़ाबला जीतकर T20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुँच चुका है, तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम हारने के बाद आज बाहर हो सकती है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की किस्मत आज बांग्लादेश के हाथ में है क्योंकि पॉइंट्स टेबल में भारत टॉप पर है तो वहीं अभी भी ऑस्ट्रेलिया हीं दूसरे नंबर पर है, लेकिन आज के मैच में यदि बांग्लादेश जीत जाता है तो ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जाने का मौका मिल सकता है। वहीं अगर अफ़ग़ानिस्तान यह मैच जीतता है तो पहली बार सेमीफाइनल का हिस्सा बन सकेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories