Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर एयरपोर्ट पर भारतीय प्रवासियों को ला रहे अमेरिकी विमानों के उतरने को लेकर केंद्र पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि अमृतसर की पवित्र धरती को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। सीएम Bhagwant Mann ने आगे कहा, अमृतसर को किसी भी हालत में डिपोर्टेशन सेंटर नहीं बनने दिया जाएगा। क्योंकि इस पवित्र शहर में श्री हरिमंदिर साहिब, भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल, दुर्गियाना मंदिर आदि पवित्र स्थान स्थित हैं।
CM मान ने केन्द्र पर कसा तंज
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर एयरपोर्ट से अब तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू न करने पर केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा जब हम अमृतसर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की मांग करते रहे हैं तो केंद्र का संबंधित विभाग विभिन्न कारणों का हवाला देकर इसे खारिज कर देता है। CM Bhagwant Mann ने आगे कहा, “यह समझ में नहीं आता है कि Sri Guru Ram Das Jee International Airport से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू नहीं की जाती हैं, लेकिन इसके बाद भी अमेरिकी विमानों को यहां उतरने की इजाजत दी जा रही है। जो कई सवालों को जन्म देता है।”
CM मान ने अमृतसर एयरपोर्ट का किया दौरा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भरोसा दिलाया कि मौजूदा पंजाब सरकार उन सभी अवैध ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, जिनकी वजह से ये निर्दोष भारतीय अवैध तरीके से अमेरिका गए और अब उन्हें वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ रहा है। सीएम मान ने शनिवार को Amritsar Airport का दौरा किया और वहां मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका से वापस भेजे गए लोगों के दूसरे जत्थे में शामिल Punjab के लोगों को उनके गृहनगर पहुंचाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से परिवहन के प्रबंध किए गए हैं।
अवैध ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई
मालूम हो कि शनिवार रात को दूसरा अमेरिकी विमान 119 Illegal Indian Immigrants को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरने वाला है। इससे पहले 5 फरवरी को अवैध रूप से पहुंचे 104 भारतीय अप्रवासियों को डिपोर्ट कर अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारा गया था। आखिर में मुख्यमंत्री Bhagwant Singh Mann ने कहा कि केंद्र को अवैध रूप से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को वापस लाने के लिए अपना विमान भेजना चाहिए था। आपको बता दें कि सीएम मान ने केंद्र से मांग की है कि भारतीयों से धोखाधड़ी करने वाले ऐसे ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। आखिर में मुख्यमंत्री मान ने कहा कि अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को वापस लाने के लिए केंद्र को अपना विमान भेजना चाहिए था।