सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंIndia Canada Relations: जी7 शिखर सम्मेलन की समाप्ति के बाद कनाडा ने...

India Canada Relations: जी7 शिखर सम्मेलन की समाप्ति के बाद कनाडा ने माना, ‘भारत के खिलाफ हमारी धरती का होता रहा इस्तेमाल’, रिपोर्ट पढ़ चौक जाएंगे आप

Date:

Related stories

India Canada Relations: इन दिनों देश और दुनिया की निगाहें G7 शिखर सम्मेलन 2025 पर टिकी हैं। जो संपन्न हो चुका है। इस शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनियाभर के कई नेताओं ने हिस्सा लिया था। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि भारत और कनाडा के बीच लंबे समय से चले आ रहे मतभेद खत्म होंगे और दोनों देश के बीच संबंध बेहतर होंगे। इसके लिए G7 शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों देशों (भारत और कनाडा) ने संबंधों को बेहतर बनाने के प्रयासों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी। जिसमें दोनों देशों के बीच सफलता मिलती दिख रही है। इसे भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है।

India Canada Relations: कनाडा ने अपनी गलती स्वीकार की

दरअसल, कनाडा की खुफिया एजेंसी सीएसआईएस ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि कनाडा की धरती पर खालिस्तानी आतंकी सक्रिय हैं, जो भारत के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। आपको बता दें कि यह खुलासा तब हुआ है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G7 Summit के मंच पर कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात की थी। इसके अगले ही दिन कनाडा की खुफिया एजेंसी CSIS ने यह रिपोर्ट प्रकाशित कर देश और दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

India Canada Relations: कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथी सक्रिय

कनाडा की खुफिया एजेंसी सीएसआईएस की रिपोर्ट ने उन बातों को स्वीकार किया है। जिसको लेकर भारत काफी समय से आरोप लगाता रहा है। इस रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि खालिस्तानी चरमपंथी 1980 के दशक से ही कनाडा में सक्रिय हैं। जिन्हें इस रिपोर्ट में कनाडा आधारित खालिस्तानी चरमपंथी या सीबीकेई कहा गया है। जो India के पंजाब में अलग Khalistan राष्ट्र बनाने के लिए हिंसक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।

इतना ही नहीं, CSIS ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा है कि ये चरमपंथी कनाडा को अपनी गतिविधियों का अड्डा बना रहे हैं, जहां से वे हिंसा को बढ़ावा देने, फंड जुटाने और हमलों की योजना बनाने का काम करते रहे हैं। हालांकि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल 2024 में कनाडा में किसी भी तरह की कोई हिंसक घटना नहीं हुई, लेकिन उनका मानना ​है कि इन चरमपंथियों की गतिविधियां Canada की राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत के हितों के लिए लगातार खतरा बनी हुई हैं।

ये भी पढ़ें: PMJAY: अब इन प्राइवेट अस्पतालों में बिना पैसे के हो रहा इलाज, 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री, जानें प्रक्रिया

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories