Israel Iran War: इन दिनों पूरे पश्चिम एशिया में तनावपूर्ण माहौल है। इसकी शुरुआत ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध से हुई है। इसमें अमेरिका की एंट्री दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की संभावनाओं पर सोचने पर मजबूर कर रही है। बीते शनिवार देर रात अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया। पश्चिम एशिया से लेकर दुनिया के हर देश में यह चर्चा का विषय बन गया है। वहीं, ईरान के जवाबी हमले की आशंकाओं के बीच सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कुवैत और कतर जैसे कुछ खाड़ी देशों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
US ने Qatar में अपने नागरिकों को भेजा यह संदेश
इन सबके बीच अमेरिका ने कतर में अपने नागरिकों को अगले आदेश तक शेल्टर में रहने की सलाह दी है। Qatar में अमेरिकी नागरिकों को दूतावास की तरफ से ईमेल भेज कर यह बातें कही गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Israel Iran War के बीच अमेरिकी दूतावास के द्वारा लोगों को और सतर्क रहने के लिए यह अपील की गई है। गौरतलब है कि यह एडवाइजरी ऐसे समय जारी की गई है, जब शनिवार देर रात अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु केंद्रों पर हमले किए थे।
अमेरिका ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से की यह अपील
अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा है कि “ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष के कारण पश्चिम एशिया में हालात खराब हैं। इसके कारण हवाई क्षेत्र भी बंद है। ऐसे में विदेशों में अमेरिका या America नागरिकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं। जिसको लेकर विदेश विभाग की सलाह है कि अगर अमेरिकी नागरिक दुनिया में कहीं भी यात्रा कर रहे हैं तो सावधान रहें और यात्रा संबंधी सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें। साथ ही, जहां भी जा रहे हैं, वहां सुरक्षा अलर्ट की जानकारी पर नजर रखें।”