Waqf Amendment Bill: देश में वक्फ विधेयक को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। इस बीच सोमवार को संसद की संयुक्त समिति ने वक्फ विधेयक में बदलावों को मंजूरी दे दी। अब Waqf Amendment Bill को लोकसभा अध्यक्ष के सामने पेश किया जाएगा। वहीं विपक्षी दल इसके खिलाफ आवाज उठा रही हैं। इसी कड़ी में Waqf JPC Chairman जगदंबिका पाल ने निजी समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में वक्फ (संशोधन) विधेयक के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की है। इसका वीडियो रहित पोस्ट एएनआई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किया है।
Waqf Amendment Bill पर JPC अध्यक्ष का बयान
आपको बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से जेपीसी के अध्यक्ष का बयान पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा कि, “वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी के अध्यक्ष Jagdambika Pal ने कहा, “हमने 656 पन्नों की जेपीसी रिपोर्ट सभी सदस्यों को वितरित कर दी है। जेपीसी के सभी विचार-विमर्श और उसके बाद तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर, जेपीसी समिति अंततः रिपोर्ट को अपनाएगी…वक्फ पर जेपीसी के लिए आज दो कारणों से एक महत्वपूर्ण दिन है – हम अपनी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को सौंपेंगे और इसे अपनाएंगे, और संशोधित संशोधन विधेयक को भी अपनाएंगे…समर्थन या विरोध करना सदस्य का अधिकार है…जैसे ही रिपोर्ट अपनाई जाएगी, मैं अध्यक्ष को सूचित करूंगा और वह प्रक्रिया के अनुसार आगे बढ़ेंगे…”
Waqf Amendment Bill को लेकर विपक्षी दलों का आरोप
मालूम हो कि Waqf Amendment Bill को लेकर विपक्षी दलों ने अब तक एकता नहीं दिखाई है। लिहाजा वक्फ (संसोधन) विधेयक को लेकर विरोधी स्वर उठते रहे हैं। JPC में शामिल विपक्षी सांसदों ने चेयरमैन जगदंबिका पाल पर वक्फ बिल में संशोधन आदि में जल्दबाजी करने का आरोप लगाया था। इसके बाद इन सांसदों ने पत्र के जरिए लोकसभा अध्यक्ष से अपनी शिकायतें की थीं। पत्र में मुख्य भाग 27 जनवरी की बैठक को टालने की थी। विपक्षी दलों के कई नेताओं ने आरोप लगाया है कि इसमें जल्दबाजी की जा रही है। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद जेपीसी अध्यक्ष Jagdambika Pal ने कहा है कि सभी दलों की सहमति के बाद ही आगे काम बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें: ’17 श्रद्धालुओं की मौत की खबर’; Maha Kumbh में मौनी अमस्या के दिन मची Stampede, PM Modi ने CM योगी से की बातचीत