Wednesday, February 12, 2025
Homeख़ास खबरेंWaqf Amendment Bill अपडेट! JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल के बयान से बढ़ी...

Waqf Amendment Bill अपडेट! JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल के बयान से बढ़ी हलचल, कहा- ‘लोकसभा में किया जाएगा पेश’

Date:

Related stories

वक्फ बोर्ड में हिंदुओं के दखल का जिक्र कर झलकी Asaduddin Owaisi की छटपटाहट! Waqf Amendment Bill को लेकर BJP को लिया आड़े हाथ

Waqf Amendment Bill: महाकुंभ स्टैम्पेड से इतर वक्फ बोर्ड का मसला भी दिल्ली से लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में चर्चा का केन्द्र बना है। वक्फ बोर्ड में अप्रत्यक्ष रूप से हिंदुओं के दखल को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की छटपटाहट सामने आई है।

क्या लोकसभा में पेश होगा Waqf Amendment Bill? तमाम सुगबुगाहट के बीच केन्द्र ने स्पष्ट किया रुख; जानें विपक्ष का स्टैंड

Waqf Amendment Bill: सियासी गलियारों में सुगबुगाहट और कयासबाजी का दौर थमता नजर आ रहा है। दरअसल, वक्फ अमेंडमेंट बिल को लेकर केन्द्र ने अपना रुख स्पष्ट किया है। संसद के बजट सत्र 2025 के दौरान सुगबुगाहट थी कि केन्द्र सरकार द्वारा आज लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया जा सकता है।

सियासी उठा-पटक के बीच Waqf Amendment Bill को JPC की मंजूरी! दर्जनों संशोधन के साथ स्वीकृति पर मुहर

Waqf Amendment Bill: देश में जारी तमाम सियासी उठा-पटक के बीच वक्फ अमेंडमेंट बिल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, JPC ने वक्फ संशोधन बिल को मंजूरी दे दी है। इस दौरान 14 संशोधन के साथ स्वीकृति पर मुहर लगी है।

‘यह पूरी तरह से तमाशा’ JPC Meeting में नोकझोंक के बाद भड़क उठे विपक्षी MP, चेयरमैन पर बोला करारा प्रहार; जानें BJP का पक्ष?

JPC Meeting on Waqf Act: राजधानी दिल्ली में आज वक्फ संशोधन बिल पर बनी जेपीसी की बैठक में सांसदों के बीच नोंकझोंक हो गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि अत में मार्शल बुलाए गए।

‘वक्फ बोर्ड या भू-माफियाओं का..,’ Sambhal में Waqf संपत्ति पर छिड़ी चर्चा के बीच सपा और Asaduddin Owaisi को CM Yogi की दो टूक

Yogi Adityanath: संभल और 'Waqf Board' की चर्चा अब यूपी से निकलकर देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही है। सबकी निगाहें टिकी हैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर, जो हर समय किसी भी मुद्दे पर अपना क्लियर स्टैंड रखते हैं।

Waqf Amendment Bill: देश में वक्फ विधेयक को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। इस बीच सोमवार को संसद की संयुक्त समिति ने वक्फ विधेयक में बदलावों को मंजूरी दे दी। अब Waqf Amendment Bill को लोकसभा अध्यक्ष के सामने पेश किया जाएगा। वहीं विपक्षी दल इसके खिलाफ आवाज उठा रही हैं। इसी कड़ी में Waqf JPC Chairman जगदंबिका पाल ने निजी समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में वक्फ (संशोधन) विधेयक के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की है। इसका वीडियो रहित पोस्ट एएनआई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किया है।

Waqf Amendment Bill पर JPC अध्यक्ष का बयान

आपको बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से जेपीसी के अध्यक्ष का बयान पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा कि, “वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी के अध्यक्ष Jagdambika Pal ने कहा, “हमने 656 पन्नों की जेपीसी रिपोर्ट सभी सदस्यों को वितरित कर दी है। जेपीसी के सभी विचार-विमर्श और उसके बाद तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर, जेपीसी समिति अंततः रिपोर्ट को अपनाएगी…वक्फ पर जेपीसी के लिए आज दो कारणों से एक महत्वपूर्ण दिन है – हम अपनी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को सौंपेंगे और इसे अपनाएंगे, और संशोधित संशोधन विधेयक को भी अपनाएंगे…समर्थन या विरोध करना सदस्य का अधिकार है…जैसे ही रिपोर्ट अपनाई जाएगी, मैं अध्यक्ष को सूचित करूंगा और वह प्रक्रिया के अनुसार आगे बढ़ेंगे…”

Waqf Amendment Bill को लेकर विपक्षी दलों का आरोप

मालूम हो कि Waqf Amendment Bill को लेकर विपक्षी दलों ने अब तक एकता नहीं दिखाई है। लिहाजा वक्फ (संसोधन) विधेयक को लेकर विरोधी स्वर उठते रहे हैं। JPC में शामिल विपक्षी सांसदों ने चेयरमैन जगदंबिका पाल पर वक्फ बिल में संशोधन आदि में जल्दबाजी करने का आरोप लगाया था। इसके बाद इन सांसदों ने पत्र के जरिए लोकसभा अध्यक्ष से अपनी शिकायतें की थीं। पत्र में मुख्य भाग 27 जनवरी की बैठक को टालने की थी। विपक्षी दलों के कई नेताओं ने आरोप लगाया है कि इसमें जल्दबाजी की जा रही है। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद जेपीसी अध्यक्ष Jagdambika Pal ने कहा है कि सभी दलों की सहमति के बाद ही आगे काम बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें: ’17 श्रद्धालुओं की मौत की खबर’; Maha Kumbh में मौनी अमस्या के दिन मची Stampede, PM Modi ने CM योगी से की बातचीत

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories