Katra Ropeway Protest: जम्मू-कश्मीर के कटरा में रोपवे परियोजना को लेकर हंगामा काफी अधिक बढ़ गया है। कटरा में बनने वाले रोपवे को लेकर विरोध प्रदर्शन में उग्रता देखने को मिली। कटरा रोपवे प्रोटेस्ट (Katra Ropeway Protest) के दौरान बुधवार को विरोध प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। साथ ही कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया।
Katra Ropeway Protest में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
आपको जानकारी के लिए बता दें कि क्रिसमस के मौके पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ताराकोट मार्ग और सांझी छत के बीच 12 किलोमीटर लंबे मार्ग पर प्रस्तावित 250 करोड़ रुपये की रोपवे परियोजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और कई लोगों को हिरासत में ले लिया।
देखें वीडियो-
श्राइण बोर्ड ने लिया है यह निर्णय
कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि वैष्णो देवी में हर साल लगभग 1 करोड़ भक्त दर्शन करने के आते हैं। ऐसे में श्री माता वैष्णो देवी श्राइण बोर्ड श्रद्धालुओं की सहुलियत के लिए रोपवे बनाने का फैसला लिया। श्राइण बोर्ड चाहता है कि भक्तों को माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए अधिक परेशानी न हो। खासकर बच्चे और बुजुर्ग आसानी से दर्शन कर पाए। इसके साथ ही 13 किलोमीटर लंबे यात्रा मार्ग से निजात भी मिल जाएगी।
ऐसे में रोपवे परियोजना को ताराकोट मार्ग और सांझी छत के बीच लगभग 12 किलोमीटर का स्ट्रेच तैयार किया जाना है। केबल कार के जरिए भक्त आसानी से यात्रा को पूरा कर पाएंगे। इस परियोजना के जरिए कई बीमार लोग भी सुगमता के साथ माता के दर्शन कर सकेंगे।
Katra Ropeway Protest: आखिर क्यों पनपा विवाद
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग इस रोपवे परियोजना का विरोध कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोपवे परियोजना माता वैष्णो देवी की यात्रा के महत्व को बिगाड़ देगी। साथ ही भक्तों को बाणगंगा और अर्धकुंवारी के दर्शन करने का अवसर नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं, माता वैष्णो देवी के 13 किलोमीटर लंबे मार्ग पर मौजूद दुकानदारों और कारोबारियों का काम छिन जाएगा। इसके अलावा ट्रैक पर पिट्ठू-पालकी और घोड़ा चलाने वाले भी बेरोजगार हो जाएंगे।