Monday, February 17, 2025
Homeख़ास खबरेंKatra Ropeway Protest: रोपवे परियोजना को लेकर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर...

Katra Ropeway Protest: रोपवे परियोजना को लेकर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, जानें क्यों पनपा विवाद

Date:

Related stories

क्या BJP की रणनीति पर दौड़ रहे Farooq Abdullah? कटरा में गाते नजर आए ‘मैं आया, मैं आया शेरा वालिये,’ क्यों Congress को झटका?

Farooq Abdullah: जम्मू-कश्मीर में सियासी मिजाज तेजी से बदल रहा है। कभी नेशनल कॉन्फ्रेंस इंडिया गठबंधन के बिखरने पर चिंता व्यक्त करती है, तो कभी JKNC चीफ कटरा में भजन गाते नजर आते हैं।

क्या J&K में लहराता था Pakistan का झंडा? Kangana Ranaut ने साझां की खास तस्वीर; BJP-Congress शासन के बीच बता दिया बड़ा फर्क

Kangana Ranaut: जम्मू-कश्मीर के अतीत और वर्तमान को लेकर सियासी गलियारों में आज भी चर्चा का बाजार गर्म रहता है। केन्द्र की ओर से जम्मू-कश्मीर की बदली तस्वीर पेश की जाती है, तो वहीं विपक्ष बदहाली का जिक्र कर पलटवार करता है। इन्हीं वार-पलटवार के बीच BJP सांसद कंगना रनौत की एंट्री हो गई है।

EVM पर Congress के सहयोगी CM Omar Abdullah के बदले सुर! Z-Morh Tunnel के उद्घाटन सत्र में PM Modi की जमकर की तारीफ

Omar Abdullah: सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन कई राजनीतिक संभावनाओं के द्वार खोल रहा है। ऐसी संभावना राजनीतिक बयानबाजी को देखते हुए लगाई जा रही है। दरअसल, आज Z-Morh Tunnel के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की भर-भरकर तारीफ की है।

Jammu-Kashmir में पर्यटकों को PM Modi की सौगात! जानें Z-Morh Tunnel अर्थव्यवस्था को दुरुस्त कर कैसे साबित होगा मील का पत्थर?

Z-Morh Tunnel: उत्तर भारत में जहां एक ओर महाकुंभ के शुरुआत की धूम है, तो वहीं जम्मू-कश्मीर में आज बहुप्रतिक्षित जेड मोड़ टनल सुर्खियों का विषय बना है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर 2700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले 6.4 किमी लंबे जेड मोड़ टनल, सोनमर्ग का उद्घाटन करने वाले हैं।

Katra Ropeway Protest: जम्मू-कश्मीर के कटरा में रोपवे परियोजना को लेकर हंगामा काफी अधिक बढ़ गया है। कटरा में बनने वाले रोपवे को लेकर विरोध प्रदर्शन में उग्रता देखने को मिली। कटरा रोपवे प्रोटेस्ट (Katra Ropeway Protest) के दौरान बुधवार को विरोध प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। साथ ही कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया।

Katra Ropeway Protest में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

आपको जानकारी के लिए बता दें कि क्रिसमस के मौके पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ताराकोट मार्ग और सांझी छत के बीच 12 किलोमीटर लंबे मार्ग पर प्रस्तावित 250 करोड़ रुपये की रोपवे परियोजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और कई लोगों को हिरासत में ले लिया।

देखें वीडियो-

श्राइण बोर्ड ने लिया है यह निर्णय

कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि वैष्णो देवी में हर साल लगभग 1 करोड़ भक्त दर्शन करने के आते हैं। ऐसे में श्री माता वैष्णो देवी श्राइण बोर्ड श्रद्धालुओं की सहुलियत के लिए रोपवे बनाने का फैसला लिया। श्राइण बोर्ड चाहता है कि भक्तों को माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए अधिक परेशानी न हो। खासकर बच्चे और बुजुर्ग आसानी से दर्शन कर पाए। इसके साथ ही 13 किलोमीटर लंबे यात्रा मार्ग से निजात भी मिल जाएगी।

ऐसे में रोपवे परियोजना को ताराकोट मार्ग और सांझी छत के बीच लगभग 12 किलोमीटर का स्ट्रेच तैयार किया जाना है। केबल कार के जरिए भक्त आसानी से यात्रा को पूरा कर पाएंगे। इस परियोजना के जरिए कई बीमार लोग भी सुगमता के साथ माता के दर्शन कर सकेंगे।

Katra Ropeway Protest: आखिर क्यों पनपा विवाद

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग इस रोपवे परियोजना का विरोध कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोपवे परियोजना माता वैष्णो देवी की यात्रा के महत्व को बिगाड़ देगी। साथ ही भक्तों को बाणगंगा और अर्धकुंवारी के दर्शन करने का अवसर नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं, माता वैष्णो देवी के 13 किलोमीटर लंबे मार्ग पर मौजूद दुकानदारों और कारोबारियों का काम छिन जाएगा। इसके अलावा ट्रैक पर पिट्ठू-पालकी और घोड़ा चलाने वाले भी बेरोजगार हो जाएंगे।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories