शुक्रवार, मई 3, 2024
होमख़ास खबरेंKhalistani Terrorist Lakhbir Singh Rode: खालिस्तानी आतंकवादी और भिंडरावाले के भतीजे लखबीर...

Khalistani Terrorist Lakhbir Singh Rode: खालिस्तानी आतंकवादी और भिंडरावाले के भतीजे लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में हुई मौत

Date:

Related stories

खालिस्तानियों ने US के हिंदू मंदिर पर फिर साधा निशाना, बोर्ड पर लिखे गए भारत विरोधी नारे; देखें तस्वीर

US Hindu Temple Attack: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद से ही कट्टरपंथी खालिस्तानियों का रुख भारत व भारतवासियों के प्रति बदला नजर आ रहा है।

निशाने पर US के हिंदू मंदिर, दीवारों पर लिखे गए खालिस्तानी समर्थक नारे; देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें

Hindu Temple in US attacked: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में हिंदु व हिंदुओं से जुड़े प्रतीक को निशाना बनाने की खबर सामने आ ही जा रही है।

आंतकी निज्जर की मौत से बौखलाया Gurpatwant Singh Pannun, संसद पर हमला करने की दे डाली धमकी! जानें पूरी खबर

Gurpatwant Singh Pannun: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत को लेकर एक और बड़ी धमकी दे डाली है। खबरों की मानें तो पन्नू ने 13 दिसंबर से पहले भारतीय संसद पर हमला करने की बात कही है।

आतंकी निज्जर की मौत से फिर बौखलाया पन्नू, वर्ल्ड कप फाइनल के दिन इस विमान को उड़ाने की दी धमकी

Air India Threat: खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की मौत से सिख अलगाववादी गुरपतवंत पन्नू एक बार फिर बौखला गया है। पन्नू ने एक संदेश जारी कर 19 नवंबर यानी क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल के दिन ही एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी दे दी है।

Khalistani-Terrorist-Lakhbir-Singh-Rode-Died : खालिस्तानी आतंकवादी और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के स्वयंभू प्रमुख और मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के भतीजे, लखबीर सिंह की पाकिस्तान में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। क्या है पूरी खबर चलिए आपको बताते हैं।

लखबीर सिंह की हुई मौत

जानकारी के लिए बता दें कि 72 वर्षीय आतंकवादी को यूए(पी)ए के तहत ‘व्यक्तिगत आतंकवादी’ के रूप में सूचीबद्ध किया गया था और वह पाकिस्तान भाग गया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वह 1985 में एयर इंडिया जेट कनिष्क पर बमबारी का आरोपी था और 1 दिसंबर की देर रात उसकी मृत्यु हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, लखबीर सिंह के भाई और पूर्व अकाल तख्त जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे ने पाकिस्तान में उनकी मौत की पुष्टि की, उन्होंने कहा कि उनके भाई का सोमवार को ही अंतिम संस्कार किया जा चुका है। जसबीर सिंह ने टीओआई को बताया कि उन्हें अपने भाई की मौत की खबर उनके कनाडा स्थित बेटे से मिली।

“हमें मेरे भाई लखबीर सिंह रोडे के बेटे ने सूचित किया है”

जसबीर सिंह ने बताया, “हमें मेरे भाई लखबीर सिंह रोडे के बेटे ने सूचित किया है कि उनकी पाकिस्तान में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई और उनका अंतिम संस्कार किया गया। वह अत्यधिक मधुमेह से पीड़ित थे। उनके दो बेटे, एक बेटी और पत्नी कनाडा में रहते हैं।”

जानकारी के लिए बता दें कि एनआईए ने इस साल की शुरुआत में मोगा के कोठे गुरुपुरा गांव में लखबीर सिंह की जमीन का एक टुकड़ा जब्त कर लिया था। एनआईए के नोटिस में कहा गया है कि लखबीर सिंह की 43 कनाल 3 मरला जमीन का एक-चौथाई हिस्सा एनआईए अदालत के आदेश के बाद जब्त किया जा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories