Home मनोरंजन ‘Main Maafi…’ क्या Eknath Shinde विवाद में Kunal Kamra माफ़ी मांगेंगे? स्टैंड...

‘Main Maafi…’ क्या Eknath Shinde विवाद में Kunal Kamra माफ़ी मांगेंगे? स्टैंड अप कॉमेडियन ने पुलिस को बताया कि वो कब और क्या करना चाहते हैं! रिपोर्ट देखकर बदल सकती है सोच

Kunal Kamra: इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया है कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने पुलिस से कहा है कि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपने कथित कटाक्ष के लिए माफी नहीं मांगेंगे। हालांकि, इस दौरान उन्होंने कहा कि वह कानून का पालन करेंगे।

Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy
Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy

Kunal Kamra: स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक वीडियो ने महाराष्ट्र की राजनीति में ऐसी हलचल मचा दी है कि राजनीतिक क्षेत्र के साथ ही सोशल मीडिया पर भी बहस गर्म है। हर तरफ बस एक ही बात की चर्चा हो रही है कि मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। राज्य की सियासत को गरमा देने वाले Kunal Kamra के वीडियो के खिलाफ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के समर्थक विरोध दर्ज करा रहे हैं। दोनों तरफ से आमने-सामने की वार पलटवार में एफआईआर भी दर्ज की गई है।

बृहन्मुंबई नगर निगम ने हैबिटेट क्लब पहुंचकर नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए आयोजन स्थल के कुछ हिस्सों को तोड़ना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्टैंड अप कॉमेडियन को कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन कोई भी जो चाहे वह नहीं बोल सकता। Kunal Kamra को माफी मांगनी चाहिए, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इतना सब होने के बाद कामरा का ताजा बयान पुलिस के सामने दिया गया है। ट्विस्ट यह है कि आखिर वह नया मामला क्या है जिसके कारण कुणाल कामरा और एकनाथ शिंदे के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है?

Kunal Kamra ने माफ़ी मांगने से किया इनकार

आपको बता दें कि इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया है कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने पुलिस से कहा है कि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री Eknath Shinde पर अपने कथित कटाक्ष के लिए माफी नहीं मांगेंगे। हालांकि, इस दौरान उन्होंने कहा कि वह कानून का पालन करेंगे। रिपोर्ट में सूत्रों के मुताबिक, कामरा ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह जांच में सहयोग करेंगे, लेकिन वह फिलहाल मुंबई में नहीं हैं। रिपोर्ट की मानें तो अब तक Kunal Kamra को मुंबई पुलिस अधिकारियों ने उनके सामने पेश होने के लिए कोई तय तारीख नहीं दी है।

Kunal Kamra Eknath Shinde controversy क्या है?

दरअसल, कामरा ने हाल ही में अपने शो की एक क्लिप शेयर की थी। जिसमें वह बॉलीवुड फिल्म दिल तो पागल है का एक स्पूफ गाना गाते नजर आए थे। इसमें वह शिंदे के लुक और मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis के साथ उनके समीकरण को लेकर कठोर टिप्पणी करते नजर आए थे, जिसमें उन्होंने “ठाणे के एक नेता” का जिक्र किया था।

हालांकि, Kunal Kamra ने क्लिप में स्पष्ट रूप से शिंदे का नाम नहीं लिया। स्टैंड-अप कॉमेडियन पर पूर्ववर्ती शिवसेना से अलग होकर भाजपा में शामिल होने के लिए शिंदे पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष करने का आरोप है। वायरल वीडियो के बाद विवाद बढ़ने पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की जहां कामरा ने परफॉर्म किया था और बाद में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

ये भी पढ़ें: ‘ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी…’ Kunal Kamra के इस गाने ने महाराष्ट्र की राजनीति में बरपाया कहर, आमने-सामने की लड़ाई में कूदी BMC, चला हथौड़ा

Exit mobile version