Home स्पोर्ट्स बाप रे… लाइव मैच के दौरान Tamim Iqbal को पड़ा दिल का...

बाप रे… लाइव मैच के दौरान Tamim Iqbal को पड़ा दिल का दौरा, हालत नाजुक! क्रिकेट फैन्स से लेकर दिग्गज खिलाड़ी तक सभी हुए इमोशनल

Tamim Iqbal: ढाका प्रीमियर लीग 2025 मैच के दौरान सीने में दर्द के बाद तमीम इकबाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की पुष्टि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के फिजीशियन डॉ. देबाशीष चौधरी ने की है। दरअसल, जैसे ही तमीम इकबाल ने सीने में दर्द की शिकायत की, उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया गया।

Tamim Iqbal

Tamim Iqbal: बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर तमीम इकबाल को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ढाका प्रीमियर लीग 2025 के मैच के दौरान सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया है कि बाएं हाथ के बांग्लादेशी बल्लेबाज की हालत गंभीर है। वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार 24 मार्च की बताई जा रही है। ढाका प्रीमियर लीग में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब की टीमें आमने-सामने थीं। इस दौरान Tamim Iqbal को दिल का दौरा पड़ा। हालांकि, उनका इलाज फाजिलतुनेशा अस्पताल में चल रहा है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

DPL 2025 के मैच के दौरान Tamim Iqbal को आया हार्ट अटैक

आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक इस घटना की पुष्टि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के फिजीशियन डॉ. देबाशीष चौधरी ने की है। दरअसल, जैसे ही तमीम इकबाल ने सीने में दर्द की शिकायत की, उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया गया। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, 50 ओवर के मैच की पहली पारी के दौरान तमीम ने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद तुरंत मेडिकल एक्सपर्ट पहुंचे और Tamim Iqbal को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Tamim Iqbal का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गरजा है खूब बल्ला

इस खबर के फैलते ही विश्व क्रिकेट में हलचल मच गई। मालूम हो कि तमीम इकबाल क्रिकेट की दुनिया का बड़ा नाम रहे हैं। उन्होंने 70 टेस्ट मैचों के अलावा 243 वनडे और 78 टी20 मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट फॉर्मेट में तमीम इकबाल ने 38.89 की औसत से 5134 रन बनाए हैं। इसके अलावा अगर Tamim Iqbal के वनडे करियर की बात करें तो यहां भी उनका बल्ला जमकर गरजा है।

बता दें कि वह वनडे में 36.65 की औसत से 8357 रन बनाने में सफल रहे हैं। साथ ही वह बांग्लादेश के लिए टी20 फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 117.20 की स्ट्राइक रेट और 24.08 की औसत से 1758 रन स्कोर बोर्ड में जोड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के लिए खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में 10 शतक भी जड़े हैं। वहीं अगर टेस्ट फॉर्मेट की बात करें तो Tamim Iqbal के नाम 14 शतक हैं, जबकि टी20 फॉर्मेट में भी इस बल्लेबाज ने एक बार शतक का आंकड़ा पार किया है।

ये भी पढ़ें: Vande Bharat Train: मुंबई से मंगलुरु तक का सफर सिर्फ 12 घंटे में! Indian Railways की इस पहल के पीछे की वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Exit mobile version