LGBTQ: इस महीने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुप्रतीक्षित अमेरिका यात्रा होने वाली है। इस यात्रा के महत्व को देखते हुए भारतीय अमेरिकी LGBTQ सदस्यों ने पीएम मोदी से मांग कर दी है कि जैसे अधिकार अमेरिका में हैं वैसे ही अधिकार भारत में भी हमें दिए जाएं। पीएम मोदी इस महीने की 22 जून 2023 से अमेरिका की 4 दिवसीय राजकीय यात्रा पर जा रहे हैं। जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन तथा अमेरिकी प्रथम महिला जिल बाइडेन पीएम मोदी के सम्मान में एक रात्रिभोज भी देंगे।
जानें क्या है अपील LGBTQ सदस्यों की
देसी रेनबो की कार्यकारी निदेशक अरुणा राव ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि “मैं कहना चाहती हूं कि भारतीय सर्वोच्च न्यायालय में पिछले कुछ महीनों से समलैंगिक विवाह के मुद्दों पर बहस हो रही है। मैं पीएम मोदी से अनुरोध करती हूं कि वह इसका समर्थन करें। मैं उनसे भारत में समलैंगिक समुदाय के समान अधिकारों का समर्थन करने का अनुरोध करती हूं। हम भी इंसान हैं और हमारे बच्चों और समलैंगिक समुदाय के सदस्यों के भी समान अधिकार हैं।” एक अन्य अमेरिकी लेस्ली किंग्सटन ने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी वास्तव में इंडियन कम्यूनिटी और साउथ एशियन कम्यूनिटी को जानने की खातिर कुछ समय बिताना चाहेंगे। ताकि वह जान सकें कि हम कैसे विकास की कोशिश कर रहे हैं। वह ये भी समझने की कोशिश करेंगे कि भारत में भी LGBTQ सदस्यों को वही सब अधिकार मिलने चाहिए जो यहां हैं।
इसे भी पढ़ेंः Uttarakhand में बढ़ते Love Jihad के मामलों के बीच एक्शन में आया शासन और प्रशासन, उठाया बड़ा कदम
जानें कौन हैं अरुणा राव
देसी रेनबो की कार्यकारी निदेशक अरुणा राव उन भारतीय अमेरिकियों में से हैं जिन्हें एतिहासिक प्राइड रैली में शामिल होने के लिए व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा कि भारत के अंदर समलैंगिकों के साथ बड़े शहरों के तो लोग समर्थन करते हैं लेकिन छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग हीनता का आचरण करते हैं। मेरा मानना है कि मोदी सरकार विधायी तौर पर तो समलैंगिकों के अधिकारों के मामले में तो आगे बढ़ रही है, लेकिन फिर भी अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।
इसे भी पढ़ेंः Amarnath Yatra 2023 पर आतंकी हमले का खुफिया अलर्ट जारी, एजेंसियों ने ISI के इस प्लान को किया डिकोड
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।