Maha Kumbh: महाकुंभ में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। रविवार को संगम की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर कई किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला। सीएम योगी सरकार की बेहतरीन व्यवस्थाओं की खबर सुनकर श्रद्धालुओं का जत्था रोजाना प्रयागराज पहुंच रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों से प्रयागराज आने वाली सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं।
संगम में डुबकी लगाने के बाद अपने घरों को लौट रहे श्रद्धालु जाम लगी सड़क को किसी तरह पार करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच Maha Kumbh के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं। इन्हें माइक्रोब्लॉगिंग साइट्स पर अपलोड कर यूजर दावा कर रहे हैं कि ये मौजूदा हालात पर हाल ही में शूट किए गए वीडियो हैं।
इसी कड़ी में सचिन गुप्ता नाम के सोशल मीडिया यूजर ने एक्स पर महाकुंभ से जुड़ा एक पोस्ट किया है। जिसमें उनका दावा है कि महाकुंभ में इन दिनों श्रद्धालुओं की लंबी भीड़ उमड़ी है। इसके चलते वह प्रयागराज की विभिन्न सड़कों पर काफी देर तक जाम लगने की बात कह रहे हैं।
सोशल मीडिया पर Maha Kumbh की वीडियो
पत्रकार सचिन गुप्ता ने अपने आधिकारिक X- हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, ”प्रयागराज महा कुंभ आने वाले सभी रास्तों पर लम्बा जाम है। दिल्ली से एक फैमिली 30 घंटे में महा कुंभ पहुंची। वाहन अलग अलग शहरों में जहां–तहां डायवर्ट किए जा रहे हैं। Prayagraj शहर के अंदर हर गली–मुहल्ले चोक हो चुके हैं।”
सचिन ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि, ”लोग इतने ज्यादा पहुंच गए हैं कि पूरा ट्रैफिक पटरी से उतर गया है। MP पुलिस तो रास्ते में ये भी अपील कर रही है कि प्रयागराज में न जाएं, क्योंकि वहां वाहनों की एंट्री बंद हो गई है। दरअसल, पहले ज्यादातर लोगों ने सोचा कि भीड़ कम होने पर फरवरी में महा कुंभ जाएंगे। अब वही सब “स्याने” लोग कुंभ की तरफ दौड़ लगा रहे हैं। महा कुंभ समापन के सिर्फ 15 दिन बचे हैं।”
अखिलेश यादव ने श्रद्दालुओं से की बातचीत
इधर, समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने कन्नौज के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात वह सैफई जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक्सप्रेसवे पर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से मुलाकात की। Akhilesh Yadav यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि महाकुंभ पर यूपी में वाहनों को टोल फ्री किया जाए।