Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंBangladesh Coup की अटकलों के बीच, India ने मिलने से किया मना,...

Bangladesh Coup की अटकलों के बीच, India ने मिलने से किया मना, तो Xi Jinping की शरण में Mohammed Yunus, क्या टल जाएंगी मुसीबतें? जानें

Date:

Related stories

Mohammed Yunus: इन दिनों बांग्लादेश सरकार अंदरूनी सत्ता संघर्षों के बीच जूझती नजर आ रही है। ढाका में बड़ी संख्या में सेना के जवानों की तैनाती मौजूदा सरकार की चुनौतियों को उजागर कर रही है। कई सैन्य अधिकारियों की आपात बैठक मौजूदा सरकार की चिंता को दर्शा रही है। देश में छात्र विरोध समेत कई कारणों से बांग्लादेश में तख्तापलट की चर्चा जोर पकड़ रही है। इन सबके बीच Mohammed Yunus चाइना के विशेष सदर्न फ्लाइट में सवार होकर चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर शी जिनपिंग से मिलने निकल गए।

मालूम हो कि भारत के साथ बांग्लादेश के मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों के समय हुई यूनुस की यह China यात्रा महज संयोग नहीं बल्कि ढाका द्वारा एक बड़े प्रयोग के तौर पर देखी जा रही है। लेकिन इन सबके बाद एक नई जानकारी ने फिर से Bangladesh Coup की अटकलों को बल दिया है।

क्या है Mohammed Yunus के चीन दौरे का मकसद?

वैसे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार Mohammed Yunus की चीन यात्रा काफी अहम मानी जा रही है। चीनी मीडिया के मुताबिक बुधवार शाम वह चीन के हैनान प्रांत पहुंचे। China में बांग्लादेश के राजदूत मोहम्मद नजमुल इस्लाम और हैनान के उप गवर्नर किंगहाई बोआओ ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद वह अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गए। इसके बाद यूनुस ने शुक्रवार को बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति Xi Jinping से मुलाकात की। बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस अपनी पूरी टीम के साथ चीन यात्रा पर गए हैं।

जिसमें विदेश मामलों, बिजली, ऊर्जा, खनिज, सड़क परिवहन और पुल एवं रेलवे पर सलाहकार, एसडीजी मामलों के मुख्य समन्वयक और उनके प्रेस सचिव शामिल हैं। जानकारी हो कि मुहम्मद यूनुस चीन से पहले भारत का दौरा करना चाहते थे। बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, Mohammed Yunus की चीन यात्रा में बांग्लादेश और चीन के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए उच्च स्तरीय चर्चाएं शामिल होंगी, विशेष रूप से व्यापार, देश में निवेश और क्षेत्रीय विकास के क्षेत्रों में सहयोग के क्षेत्र में। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूनुस चीन से पहले भारत का दौरा करना चाहते थे, लेकिन उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। उक्त बातें उनके प्रेस सचिव ने समाचार पत्र ‘द हिन्दू’ को बताया है।

क्या Yunus की मुसीबत टल जाएगी?

आपको बता दें कि बांग्लादेश की सत्ता से हटने से पहले आवामी लीग सरकार की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने कार्यकाल के आखिरी दौरे पर चीन गई थीं। जो उनके लिए अशुभ साबित हुआ। इसके कुछ ही दिनों बाद उनकी जिंदगी में ऐसा बुरा वक्त आया कि उन्हें न सिर्फ सत्ता गंवानी पड़ी बल्कि अपना देश छोड़कर भागना पड़ा। इसके बाद उनके परिवार वालों पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बांग्लादेश में दंगाइयों ने Sheikh Hasina के घरों में तोड़फोड़ की थी और आग भी लगा दी थी।

बता दें कि इस दौरान उनकी आवामी लीग सरकार को देश की सत्ता गंवानी पड़ी थी। फिलहाल वो Bangladesh में नहीं रह रही हैं। बल्कि वो किसी दूसरे देश में दर्द भरी आंखों से अपनी जिंदगी के इस पल को जीने को मजबूर हैं। ध्यान रहे कि ये सब तब हुआ जब बांग्लादेश में तख्तापलट से कुछ ही दिन पहले वो China की यात्रा पर गई थीं। जो उनके लिए अशुभ साबित हुआ। ऐसे में सोशल मीडिया में इन बातों को हवा दी जा रही है कि Mohammed Yunus का भी शेख हसीना जैसा हश्र हो सकता है। क्योंकि वो भी चीन की यात्रा हैं। वह भी ऐसे समय में जब एक बार फिर Bangladesh Coup की अटकलों का बाजार गर्म है।

यह भी पढे़ं: ‘पहले राणा सांगा को गद्दार…,’ अब गोशाला पर ‘दुर्गंध!’ कौन से देश में जी रहें हैं Akhilesh Yadav? VHP ने किया एक्सपोज

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories