Nagpur Violence: गणेश पेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज एक एफआईआर से पता चला है कि सोमवार रात को नागपुर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के दौरान मौजूद एक दंगाई ने ड्यूटी पर मौजूद एक महिला पुलिस कर्मचारी से कथित तौर पर छेड़छाड़ की। निजी भारतीय समाचार चैनल इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया। इंडिया टुडे टीवी ने गणेश पेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर को एक्सेस किया। इंडिया टुडे टीवी ने बुधवार को विस्तार से बताया कि कैसे आरोपी ने महिला कर्मचारी की वर्दी खींची और उसे अनुचित तरीके से छूने की कोशिश की। घटनास्थल पर तैनात रैपिड कंट्रोल पुलिस दस्ते का हिस्सा रहे कर्मचारी ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी। उनकी शिकायत के बाद, शामिल उपद्रवियों के खिलाफ औपचारिक मामला दर्ज किया गया।
Nagpur Violence: जानबूझकर सांप्रदायिक तनाव तनाव फैलाने की साजिश!
इसके अलावा इंडिया टुडे ने इस रिपोर्ट में कहा है कि कुछ आरोपियों ने “भड़काऊ नारे” लगाए और जानबूझकर इलाके में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की। एक तरफ इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने के बाद लोग पुलिस प्रशासन की सूझबूझ पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ Nagpur Violence से पहले राज्य सरकार की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में आ रही है। क्योंकि ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों के साथ दंगाइयों का दुर्व्यवहार मानवीय संवेदनाओं को तार-तार कर रहा है। सवाल यह है कि जब ये दंगाई ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के साथ ऐसी घिनौनी हरकत कर सकते हैं तो आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार किये होंगे?
Nagpur Violence: दंगाइयों ने महिला कर्मियों के साथ की बदसलूकी!
आपको बता दें कि इंडिया टुडे की रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि Nagpur Violence के दौरान कैसे दंगाइयों ने छेड़छाड़ के आरोपों के अलावा मौके पर मौजूद अन्य महिला पुलिस कर्मियों के साथ भी बदसलूकी की। रिपोर्ट में दर्ज एफआईआर का हवाले देते हुए कहा गया है कि हिंसा के दौरान भीड़ ने कथित तौर पर अश्लील इशारे किए और भद्दी टिप्पणियां कीं। ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों को डराने की कोशिश की गई। आपको बता दें कि उक्त मामले को लेकर गणेश पेठ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि मामला सामने आने के बाद पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में जुटी है।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! GATE 2025 Result ऐसे करें चेक, IIT-R से GATE 2025 Scorecard को लेकर बड़ी जानकारी! पढ़ें यहां तमाम डिटेल