Home ख़ास खबरें पिता की पुण्यतिथि पर Sachin Pilot ने CM Gehlot पर चलाए शब्दबाण,...

पिता की पुण्यतिथि पर Sachin Pilot ने CM Gehlot पर चलाए शब्दबाण, दिलाया याद-‘हर गलती कीमत मांगती है।’

0

Sachin Pilot: राजस्थान कांग्रेस में चल रही उठापटक के बीच आज सभी राजनीतिज्ञ पंडितों की नजर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की दौसा के भड़ाना में आयोजित श्रद्धांजलि सभा पर टिकी हुईं थी। आज 11 जून 2023 को सचिन पायलट के पिता दिवंगत राजेश पायलट की 23 वीं पुण्यतिथि है। ऐसी चर्चाओं का बाजार लगातार गर्म है कि इस सभा में सचिन पायलट एक राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर अपनी अलग राह चुन सकते हैं। हालांकि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व लगातार इन अटकलों को कयासबाजी भी बताकर इंकार करता रहा है। इस मौके पर पायलट ने अपने पिता को याद कर ट्वीट भी किया। आज इस सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर जमकर शब्द बाण चलाए हैं। उन्होंने उन्हीं के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि ‘हर गलती कीमत मांगती है।’

सीएम गहलोत पर साधे चुन चुनकर निशाने

अपने पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद सभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि मैंने किसी को बदनाम करने के लिए मांगों को नहीं रखा, बल्कि राजनीति में यदि चीजें गलत दिशा में जा रही हैं तो उनपर अपनी राय रखनी चाहिए। यदि हमारे शासन में कोई कमी है तो हमें किसी को दोष दिए बिना उन्हें सुधारना चाहिए। मैने अपने 20-25 साल की राजनीति में ऐसा कोई काम नहीं किया कि जनता के बीच मेरा विश्वास कम हो। इसी सभा से उन्होंने सीएम गहलोत का नाम लिए बिना कहा कि हमने नौजवानों के हितों की कोई मांग उठाई है तो केंद्र के नेता कहते हैं कि मानसिक दिवालियापन है। बता दें सीएम गहलोत ने कहा था कि विपक्ष कहता है कि पेपर लीक के पीडितों को मुआवजा दो, बताओ यह कैसा मानसिक दिवालियापन है।

इसे भी पढ़ेः युद्ध में निवाला बने Ukraine के बांध से आई बाढ़ की भयानक त्रासदी, Russia के सामने UN भी हुआ बेबस

वसुंधरा राजे पर भी रहे हमलावर

पायलट ने अपनी सभा से पूर्व सीएम वसुंधरा को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि ‘वो मुझसे बड़ी हैं, लेकिन मैंने कभी अपनी भाषा की मर्यादा नहीं लांघी। मैं साल के 365 दिन उनका विरोध करता हूं। उनको गहलोत सरकार ने खान आवंटित की और निरस्त भी हुई। लेकिन यह तो सच्चाई है कि खान तो आवंटित तो हुर्ई थी ना और किसने की ?’ इसी मुद्दे को लेकर सीएम गहलोत को भी निशाने पर लेकर कहा कि ‘उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि जो खान दी गई थी, उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।’ उन्होंने सीएम के ही शब्दों को दोहराते हुए कहा कि ‘हर गलती की कीमत सजा मांगती है। मैं आपसे वादा करता हूं कि आज नहीं तो कल सबको न्याय मिलेगा।’

इसे भी पढ़ेंः Uttarakhand में बढ़ते Love Jihad के मामलों के बीच एक्शन में आया शासन और प्रशासन, उठाया बड़ा कदम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version