Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर बड़ी एयर स्ट्राइक की है। जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। इसके तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है, जहां से आतंकी भारत के खिलाफ हमले की साजिश रच रहे थे।
Operation Sindoor के बाद Donald Trump का पहला बयान
समाचार एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि, Pakistan के अंदर हुए भारतीय हमलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया आई है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने कहा, “ओवल दरवाजे में प्रवेश करते ही हमने इसके बारे में सुना। मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के कुछ हिस्सों के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें, तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्द खत्म हो जाएगा।”
Operation Sindoor के तहत भारत ने Pakistan को दिया करारा जवाब
आपको बता दें कि भारत ने Operation Sindoor के तहत यह करारा जवाब पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के लगभग दो सप्ताह बाद दिया है। पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने एक पर्यटक स्थल पर 26 नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि इनसे पहले भारत ने Pakistan के खिलाफ ठोस फैसले लिए थे। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि India के द्वारा पाकिस्तान के आंतकियों को अब सबक सिखाए जाने की पूरी तैयारी है। भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना जिन जगहों से बनाई गई और निर्देशित किया गया उस पर स्ट्राइक की गई है।
India ने पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया
मालूम हो कि भारत द्वारा पाकिस्तान पर हमले की घोषणा के कुछ ही मिनटों बाद भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट किया और कहा, “न्याय हुआ। जय हिंद।” जानकारी हो कि 7 मई की रात करीब 1:30 बजे Operation Sindoor के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित मुजफ्फराबाद स्थित 9 आंतकी ठिकानों को भारत ने तबाह कर दिया। बता दें कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने US एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की और उन्हें Pakistan के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी साझा की है। इस बात की पुष्टि अमेरिका स्थिति भारतीय दूतावास ने की है। उन्होंने लिखा कि India की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है। वे नपे-तुले, जिम्मेदार और प्रकृति में गैर-उग्रवादी थे। किसी भी Pakistani नागरिक, आर्थिक या सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया। केवल ज्ञात Terrorist शिविरों को ही निशाना बनाया गया।