Pawan Kalyan: नारियल के पेड़ों पर बुरी नजर वाले बयान को देकर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण फंस चुके हैं। एक्टर से उपमुख्यमंत्री बने पवन कल्याण ने बीते दिन कुछ ऐसा कहा इसके बाद सिनेमैटोग्राफी मिनिस्टर कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने तेलंगाना ने उन पर वार किया है। यहां तक धमकी दी है कि अगर सार्वजनिक तौर पर तेलंगाना के लोगों से पवन कल्याण माफी नहीं मांगते हैं तो उनकी फिल्मों को यहां बैन कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं क्या है इस कंट्रोवर्सी की वजह और कैसे पवन कल्याण को मिली है धमकी।
पवन कल्याण को लेकर क्या है कंट्रोवर्सी
दरअसल इस कंट्रोवर्सी की शुरुआत तब हुई जब आंध्र प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर कोनासीमा इलाके के डेवलपमेंट का ब्यौरा लेने के लिए पहुंचे लेकिन वहां नारियल के पेड़ों की स्थिति देखकर इसे बुरी नजर को जिम्मेदार ठहराया। इतना ही नहीं अलग-अलग रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पवन कल्याण ने राज्य के बंटवारे के साथ-साथ इलाके की हरी भरी नारियल की जमीन को लेकर कहा कि यह अब खत्म हो रही है।
Pawan Kalyan पर इल्जामों की हुई बारिश
पवन कल्याण के इस बयान पर लगातार कंट्रोवर्सी जारी है जहां एनिमल हस्बैंड्री मिनिस्टर वकाती श्रीहरि ने दावा किया कि पवन कोनासीमा के डेवलपमेंट को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उनमें मैच्योरिटी की कमी है। वही सिनेमैटोग्राफी मिनिस्टर ने कहा कि यह तेलंगाना में बुरी नजर नहीं है बल्कि आंध्र के नेताओं के राज में हमारे लोगों को 60 साल तक फ्लोराइड वाला पानी पीना पड़ा जिसकी वजह से यह हाल हुआ है। हमारा पानी फंड और नौकरियां ली गई थी।
पवन कल्याण की फिल्मों को बैन करने की उठी मांग
इतना ही नहीं मिनिस्टर ने यह भी कहा कि पवन कल्याण को अपने दिए गए बयान पर माफी मांगनी चाहिए। अगर वे ऐसा करते हैं तो उनकी फिल्मों को तेलंगाना के क्षेत्र में कुछ समय तक दिखाया जाएगा वरना उनकी फिल्मों को बैन कर दिया जाएगा। वर्क फ्रंट की बात करें तो पवन कल्याण बहुत जल्द ब्रो 2 में नजर आने वाले हैं।
