Home ख़ास खबरें Petrol and Diesel Price: इन शहरों में 100 रुपए के पार पेट्रोल,...

Petrol and Diesel Price: इन शहरों में 100 रुपए के पार पेट्रोल, जानिए एक लीटर तेल के भाव

0
Petrol and Diesel Price

Petrol and Diesel Price: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है। मालूम हो कि देशभर में पेट्रोल और डीजल के रेट (Petrol and Diesel Price) रोजाना इसी आधार पर तय किए जाते हैं। ऐसे में सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार (29 मार्च) के लिए पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिए हैं। फटाफट जानिए क्या है आपके शहर की कीमतें।

जानिए पेट्रोल और डीजल के रेट

राज्य पेट्रोल (रुपए) डीजल (रुपए)
दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 106.31 94.27
चेन्नई 102.63 94.24
बेंगलुरू 101.94 87.89
चंडीगढ़ 96.20 84.26
हैदराबाद 109.66 97.82
जयपुर 108.62 93.84
पटना 107.24 94.04
नोएडा 96.65 89.82
गुरुग्राम 97.01 89.88

कच्चे तेल की कीमत में फिर उछाल

कच्चे तेल की कीमत की बात करें तो इसमें एक बार फिर बढ़त देखी गई है। ब्रेंट क्रूड ऑयल करीब 77.91 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है तो वहीं, WTI क्रूड तेल के दाम करीब 72. 83 डॉलर प्रति बैरल है। इससे पहले WTI क्रूड तेल 70 डॉलर प्रति बैरल था। बीते काफी समय से क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही थी, मगर अब एक बार फिर से कीमते ऊपर की ओर जा रही है।

ये भी पढ़ें: Gold-Silver Rates Today: सोना-चांदी के दामों में फिर आई उछाल, जानिए क्या हैं आज के रेट्स

पेट्रोल और डीजल की कीमत अलग-अलग

गौरतलब है कि आखिरी बार मई 2022 में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव हुआ था। तब सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये की एक्साइज ड्यूटी कम की थी। देश में हर राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत अलग-अलग होती है, क्योंकि राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर अलग-अलग वैट (VAT) यानि कि वैल्यू एडेड टैक्स वसूल करती हैं।

रोजाना बदलती हैं कीमतें

ग्राहक घर बैठकर आसानी से पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको एक SMS करना होगा। अगर आप BPCL के ग्राहक हैं तो आप RSP<Dealer Code> लिखकर 9223112222 पर SMS कर दें। एचपीसीएल के कस्टमर्स हैं तो आपको HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की ताजा कीमत की जानकारी आपके पास आ जाएगी।

वहीं, आप अगर इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो आप RSP <Dealer Code> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस कर दें। इसके  बाद आपके पास नए रेट की जानकारी आ जाएगी। डीलर कोड आपको आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएंगे।

Exit mobile version