Tuesday, April 22, 2025
Homeदेश & राज्यRajasthan Govt Pension Scheme: भजनलाल सरकार दे रही इन लोगों को 1250...

Rajasthan Govt Pension Scheme: भजनलाल सरकार दे रही इन लोगों को 1250 रुपए हर महीना! जानें आवेदन प्रकिया और योग्यता डिटेल्स

Date:

Related stories

Rajasthan Govt Pension Scheme: राजस्थान की भजनलाल सरकार दिव्यांगों के लिए कई योजनाएं चलाकर उनके जीवन को सशक्त बनाने का लगातार प्रयास कर रही है। राजस्थान की मौजूदा सरकार इन योजनाओं के जरिए प्रदेश के दिव्यांगों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर रही है। जिसकी देश-दुनिया में तारीफ हो रही है। इसी कड़ी में राज्य की भजनलाल सरकार ने राजस्थान के दिव्यांगों, किसानों, विधवाओं और बुजुर्गों को बड़ी सौगात दी है। इसके बारे में जानकर आपको खुशी होगी। सरकार ने बजट 2025-26 में Samajik Suraksha Yojana में भी बड़ा बदलाव कर राज्य को बड़ी सौगात दी है।

Rajasthan Govt Pension Scheme: इस योजना की पेंशन राशि में वृद्धि

राजस्थान सरकार पेंशन योजना के तहत पहले 1150 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती थी। भजनलाल सरकार ने अब इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया है। पेंशन पाने वाले के मानसिक रूप से विकलांग आश्रित, आश्रित बच्चे, पेंशन पाने वाली विधवा बेटियां आदि इसका लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सरकार ने घोषणा की थी कि राज्य के दिव्यांगों को पदोन्नति में 4% नोशनल आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। हालांकि, सभी की निगाहें इस बात पर भी टिकी हैं कि Rajasthan Govt Pension Scheme के तहत उनके खातों में बढ़ी हुई पैसे का लाभ कितने दिनों तक मिल पाता है।

Samajik Suraksha Yojana को लेकर आवेदन प्रक्रिया

ज्ञात हो कि Samajik Suraksha Yojana राज्य के दिव्यांग लोगों के जीवन को मजबूत बनाने में बड़ी भूमिका निभा रही है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। इनमें लाभार्थी का नाम, पता, माता-पिता का नाम और जन्मतिथि सत्यापित करने के लिए कई जरूरी दस्तावेज शामिल हैं। जिनमें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, फोटो और हस्ताक्षर आदि शामिल हैं। ध्यान रहे कि इस योजना का लाभ केवल वही लोग उठा सकते हैं जो 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता से पीड़ित होने का प्रमाण प्रस्तुत करने में सक्षम हैं।

ये भी पढ़ें: Bihar SHS NHM CHO Recruitment 2025: बिहार स्वास्थ्य विभाग में 4500 पदों पर सरकारी नौकरी, 21 से 45 साल तक के लोग कर सकते हैं अप्लाई , यहां देखें डिटेल्स

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories